पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह को किया गिरफ्तार।

RAKESH SONI

पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह को किया गिरफ्तार।


सारणी। सारणी पुलिस में बाइक चोरी करने वाले गिरोह को धर दबोचा प्राप्त जानकारी के अनुसार
पुलिस थाना सारणी में फरियादी के अपराध क्रमांक 13/2022 धारा 379 भादवि आवेदक ज्ञानेश्वर भुमरकर पिता सुखदास भुमरकर उम्र 24 साल निवासी संत रविदास कालोनी पाथाखेडा ने रिपोर्ट किया की दिनाँक
04/01/2022 को प्रातः 11.30 बजे मेरी मोटर सायकल सफेद रंग कि टीवीएस अपाची क्रमाक MP-48 MI
6872 को बगडोना कालेज गेट के पास बालाजी टी स्टाल के सामने से कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबाद विवेचना में लिया गया
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल श्री नीरज सोनी के निर्देशन में श्रीमान एस.डी.ओ.पी. महोदय सारणी श्री महेन्द्र सिंह चौहान के व्दारा टीम
का गठन किया गया गठित टीम मे उनि. राहुल रघुवंशी सउनि. एम. एम. हुसैन आरक्षक 355 सोनू सूर्यवीआरक्षक 273 गजानन्द, आरक्षक 126 रमेश आरक्षक 570 आशीष सैनिक 296 विनोर की मुख्य भुमिका रही।
प्रकरण की विवेचना दौरान सीसीटीवी कैमरा तथा मुखवीरों से जानकारी प्राप्त की गयी मुखवीर सूचना के
अनुसार सन्देही शिव कुमार उईके निवासी ग्राम जाजबोटी धाना सारणों से पूछताछ की गयी जिसने अपने साथी
(1) नरेन्द्र सलाम निवासी हीरापल्ला (2) शिवराज ईबने निवासी ग्राम जानबोडी (3) रोहित मर्सकोले निवासी
जानवोडी (4) अमित मर्सकोले निवासी बन्दीवाना सालीवाना थाना सारणी के साथ मिलकर दिनांक 04/01/2022 को कालेज गेट के पास से सफेद रंग की अपाची मोटर सायकल चोरी करना बताया तथा अपने साथियों के साथ मिलकर पूर्व में भी बगढोना थाना सारणी तथा छोटा महादेव भोपाली से भी एक टीवीएस स्पोर्ट तथा बजाज डिस्कवर मोटर सायकल चोरी करना तथा एक-एक मोटर सायकल सभी व्दारा आपस मे बाट लेना बाताया आरोपीगण (1)
शिव कुमार उईके पिता जंगलू उईके उम्र 19 साल निवासी ग्राम जानबोडी थाना सारणी (2)नरेन्द्र सलाम पिता
धनाराम सलाम उम्र 19 साल निवासी हीरापल्ला जाना चोपना (3) शिवराज ईपने पिता साधूराम ईवने उम्र 28 साल
निवासी ग्राम जानबोडी से तीन नग मोटर सायकल (1) टीवीएस अपाची क्रमांक MP-48 M3-6872 इंजन नम्बर 0E6KD2233887 चेचिस नम्बर MD634KE63D2K96449 (2) बजाज डिस्कवर क्रमाक MP-48 MH-3303 ईवन नम्बर- JBZPDC01076 चेचिस नम्बर- MD2A14AZ0DPC71351 (3) टीवीएस स्पोर्ट मोटर सायकल क्रमांक MP48 MK-5215 इंजन नम्बर-CFSCE1024527 चेचिस नम्बर-MD625MFSSEIC14631
है। जो पुलिस चौकी पाधाखेडा धाना सारणी मे जप्त की गयी है। अन्य आरोपी रोहित मर्सकोले निवासी जाजबोडी तथा अमित मर्सकोले निवासी बन्दीदाना सालीवाना थाना सारणी एवं अन्य मोटर सायकलो की तलाश जारी है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!