पुलिस की तत्परता से हुआ चोरी का खुलासा,70000 का मसूरका बरामद।

RAKESH SONI

पुलिस की तत्परता से हुआ चोरी का खुलासा,70000 का मसूरका बरामद।

सारनी। एसडीपी सारनी महेंद्र चौहान के निर्देशन में क्षेत्रीय कर्म शाला WCL बगडोना सारनी से लोहे के खंबे टुकडे लोहे की रॉड लोहे की प्लेट लोहे का पानी का पाइप कीमती 70000 हजार रूपये का सामान चोरी किया गया था, मसरूका एवं आरोपी की पतारसी गिरफ्तारी हेतू टीम बनाई गई।
फरियादी सुखदयाल पिता रानू कमरे जीएम कार्यालय सुरक्षा विभाग डब्लू सीएल पाथाखेडा ने दिनांक 18/12/21 को रिपोर्ट किया दिनांक 2/12/21 के सुबह 4-5 बजे अज्ञात चोरो द्वारा क्षेश्रीय कर्म शाला डब्लू सी एल बगडोना से लोहे के चैनल के खम्बे के टुकड़े 20नग लोहे की रॉड 150नग लोहे के रोलर 9 लोहे की छोटी प्लेट लोहे का पानी का पाइप लाइन का टी कीमती 70000 रूपये है। रिपोर्ट पर अपराध क़ायम कर विवेचना मैं लिया गया ।
विवेचना के दौरान आरोपी हरिलाल पिता बाबू लाल यादव 63 साल निवासी घोड़ाडोंगरी के कब्जे से पीकप वाहन MP28 G 1191 मैं चोरी गया मसरूका पीकप वाहनमें लिये मिला आरोपी के कब्जे से चोरी गया मसरूका जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया अभी विवेचना जारी है अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी होना शेष है।
टीम में उनि नेपाल सिंह ठाकुर चौकी प्रभारी घोड़ाडोंगरी सउनि बीड़ी मिश्रा प्र आर भजनलाल चौहान आर सतीश बाडिबा कैलाश हणे मुकेश विकास की सराहनीय भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!