पुलिस अधीक्षक बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद द्वारा थाना सारणी में शिकायत निवारण एवं जन संवाद का आयोजन किया गया।

RAKESH SONI

पुलिस अधीक्षक बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद द्वारा थाना सारणी में शिकायत निवारण एवं जन संवाद का आयोजन किया गया।

 

सारणी। दिनांक 13.11 .2021 को दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक थाना सारणी के ऑफिसर क्लब पाथाखेड़ा में जन संवाद तथा शिकायत निवारण शिविर आयोजित किया गया ।
एवं जन संवाद कर शिकायतों का निराकरण किया गया शिविर में आसपास के ग्रामों से लगभग 100 से 150 ग्रामीण जन उपस्थित हुए इस दौरान लगभग कुल 55 शिकायतों में से 30 शिकायतों का निराकरण तत्काल किया गया शेष शिकायतों का निराकरण हेतु संबंधित प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए त्वरित निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया ।

 

 

शिविर में स्व सहायता समूह से संबंधित शिकायतों के निराकरण ,मोहम्मद मलिक द्वारा किराया भाड़ा बढ़ाने की शिकायत ,मछली कांटा में जाल चुराने की समस्या ,पति से प्रताड़ित महिला के खाना खर्चे के संबंध में , किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदक के खाते से ढाई लाख रुपए निकालने और फौती नामांतरण करने के संबंध में ,रुपए के लेनदेन को लेकर मारपीट करने के संबंध में, हवन पूजन के नाम पर रुपए लेने के संबंध में ,धोखाधड़ी करने के संबंध में ,ग्राम सलैया में मोटर चोरी की घटनाओं को लेकर मौके पर ही पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा f.i.r. करने और उचित वैधानिक कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी सारणी को निर्देश दिए गए । पति पत्नी की तलाक की शिकायतें और दूसरे मामलों में गाली गलौज ,पारिवारिक समस्याओं के निराकरण हेतु परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी को उचित निर्देश देकर प्रकरण के निराकरण हेतु निर्देश दिया गया।

इसके अलावा पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री सिमाला प्रसाद द्वारा क्षेत्र की जनता एवं आम नागरिकों को साइबर फ्रॉड पारिवारिक समस्याओं एवं सामूहिक समस्याओं की शिकायतों को लेकर शिकायत करने एवं उनके निराकरण हेतु उचित मार्गदर्शन एवं सलाह दी गई।
संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान शिविर में एसडीओपी सारणी श्री महेंद्र सिंह चौहान ,थाना प्रभारी सारणी श्री आदित्य सेन ,चौकी प्रभारी पाथाखेड़ा उनि राकेश सरयाम, विशेष लोक अभियोजन अधिकारी श्री शशिकांत नागले ,साइबर सेल बैतूल प्रभारी उनि श्री राजेंद्र राजवंशी ,पुलिस अधीक्षक कार्यालय शिकायत शाखा प्रभारी सउनि श्री संदीप सोनी ,सउनि श्री बलिराम पवार ,प्र. आर. राजाराम कुशवाह,थाना सारणी व चौकी पाथाखेड़ा का स्टाप उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!