पुरुष नसबंदी सेवा प्रदायगी दिवस में 24 हितग्राहियों को दी गई सेवाएं
बैतूल। स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष एन.एस.व्ही.टी. सेवा प्रदायगी दिवस 18 अगस्त बुधवार को जिला चिकित्सालय में आयोजित कराया गया, जिसमें जिले के विभिन्न विकासखंडों से आये 24 हितग्राहियों को नसबंदी सेवाएं प्रदाय की गई।
पुरुष नसबंदी सेवा प्रदायगी दिवस के तहत विकासखंड सेहरा से 4, विकासखंड घोड़ाडोंगरी से 6, विकासखंड मुलताई से 2, विकासखंड आमला से 2, विकासखंड भैंसदेही से 4, विकासखंड भीमपुर से 2, विकासखंड चिचोली से 2 एवं विकासखंड शाहपुर से आये 2 हितग्राहियों को नसबंदी सेवाएं प्रदाय की गई।
पुरूष नसबंदी (बिना चीरा-बिना टांका) एक सरल एवं आसान प्रक्रिया है। पुरुष नसबंदी ऑपरेशन कराने वाले हितग्राही को 2000 रूपए एवं प्रेरक को 300 रूपये रूपये की क्षतिपूर्ति राशि प्रदाय की जाती है।