पी.एस.सी. प्रारंभिक परीक्षा के लिए निःशुल्क कोचिंग के लिए आवेदन 18 जनवरी तक आमंत्रित

RAKESH SONI

पी.एस.सी. प्रारंभिक परीक्षा के लिए निःशुल्क कोचिंग के लिए आवेदन 18 जनवरी तक आमंत्रित

बैतूल:- करियर की दिशा में प्रतियोगी परीक्षाओं की ओर अग्रसर युवक-युवतियों के लिए खुशखबरी है। आयुक्त नर्मदापुरम संभाग श्री माल सिंह की पहल एवं निर्देशन में संभागीय मुख्यालय होशंगाबाद में निशुल्क परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण की योजना बनाकर क्रियान्वयन किया जा रहा है। संभागीय उपयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री जी पी यादव ने बताया कि योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में मध्य प्रदेश लोक सेवा द्वारा आयोजित होने वाली राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 के लिए प्रशिक्षण शीघ्र प्रारंभ किया जा रहा है। कोविड संक्रमण को देखते हुए को देखते हुए प्रशिक्षण अंतर्गत ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित की जाएगी। भविष्य में कोविड संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में होने पर क्लास रूम प्रशिक्षण शुरू किया जायेगा । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में ऐसे प्रतिभागियों को सम्मिलित किया जाएगा, जिन्होंने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 के लिए आवेदन कर दिया है। इस प्रशिक्षण में किसी भी वर्ग के आवेदक सम्मिलित हो सकेंगे। प्रशिक्षण से जुड़ने के लिए आवेदक को कोरे कागज पर आवेदन करना होगा।
आवेदन में अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, वर्ग, निवास का पता, ईमेल एड्रेस, मोबाइल नंबर, राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए किए गए आवेदन का रजिस्ट्रेशन नंबर / रोल नंबर लिखते हुए हस्ताक्षर सहित आवेदन, संयोजक, परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र नर्मदा पुरम संभाग, होशंगाबाद को 18 जनवरी 2022 तक email address:- petcnmd2022@gmail.com या प्रशिक्षण कार्यक्रम के संयोजक संभागीय उपायुक्त श्री जेपी यादव के मोबाइल नंबर 7772859301 पर व्हाट्सएप द्वारा किया जा सकता है। भविष्य में प्रशिक्षण संबंधित समस्त जानकारी अभ्यर्थी के व्हाट्सएप नंबर / ई मेल पर दी जायेगी।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!