पिछले बार की विजेता शारिक इलेवन ने वाय डी पाड़रा एव सरताज इलेवन मुलताई को हराकर सुपर 8 मे जगह बनाई
सितारो से सजी शारिक इलेवन के मकबूल,राजा रायसेन,जिहाद ,के डी के अर्धशतकीय पारी से विशाल स्कोर बनाया
सारणी। कुशाभाऊ ठाकरे जन शताब्दी वर्ष के उपलक्ष पर जन आदर्श स्पोर्ट्स क्लब के तत्वधान में स्वर्गीय विजय कुमार खंडेलवाल जी की स्मृति में राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के
सोलवे दिन तीन मैच खेले गये। पहला मैच वाय डी पांढरा एवं पी टी सी घोड़ाडोंगरी के बीच खेला गया। वाय डी पांढरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए पांढरा ने निर्धारित 12 ओवरों में 7 विकेट खोकर 133 रन बनाए । 134 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पी टी सी घोड़ाडोंगरी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑल आउट होकर 101 ही बना पाई और यह मैच वाय डी पांढरा 33 रनों से जीत गई इस मैच के मैन ऑफ द मैच वाय डी पांढरा के चंदू जिन्होंने बल्ले से 25 रन एवं गेंदबाजी में 3 विकेट हासिल कर मैन ऑफ द मैच बने । आज के दिन का दूसरा मैच स्प्रेडिंग स्माइल शारीक झेवा बैतुल और सरताज इलेवन मुलताई के बीच खेला गया। शारिक इलेवन मे भोपाल के एक से बढ़कर आलराउड़र खिलाड़ियो ने ग्राउण्ड मे पर्दशन कर दर्शको का दिल जित लिया। स्प्रेडिंग स्माइल शारीक इलेवन बैतुल ( भोपाल ) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया निर्धारित 12 ओवरों में पहले बल्लेबाजी करते हुए स्प्रेडिंग स्माइल सारीक बैतूल ने निर्धारित 12 ओवर मैं 1 विकेट खोकर 162 रन बनाए एवं सम्राट इलेवन मुलताई के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा लक्ष्य का पिछा करने उत्तरी सम्राट इलेवन मुलताई ने निर्धारित 12 ओवर खेलते हुए ऑल आउट होकर महज 76 रन ही बना पाई और यह मैच स्प्रेडिंग स्माइल सारीक बैतूल 86 रनों से जीत गई इस मैच के मैन ऑफ द मैच के डी जिन्होंने 27 गेंद पर 61 रन एवं गेंदबाजी में 3 विकेट हासिल कर मैन ऑफ द मैच बने। आज के दिन का तीसरा मैच स्प्रेडिंग स्माइल शारीक बैतूल भोपाल और वाय डी पांढरा के बीच खेला गया स्प्रेडिंग स्माइल शारीक बैतूल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्प्रेडिंग स्माइल शारीक बैतूल ने निर्धारित 10 ओवरों में 4 विकेट खोकर 174 रन बनाएं एवं 175 रनों का लक्ष्य दिया लक्ष्य का पीछा करने उतरी वाय डी पांढरा ने 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 104 रन ही बना पाई और 70 रनों से स्प्रेडिंग इस्माइल शारिक बैतूल ने यह मैच जीत लिया इस मैच के मैन ऑफ द मैच मकबूल जिन्होंने 24 गेंदों पर 65 रन बनाए और गेंदबाजी में 2 विकेट हासिल कर मैन ऑफ द मैच बने। मैच के मुख्य अतिथि पार्षद जगदीश पंवार, अजय साकरे, व दीपक शिवहरे, भाजपा महा मंत्री किशोर बरदे रामजन्म सिंह राम प्रवेश सिंह रंजीत सिंह सुधा चंद्रा जीपी सिंह प्रमोद कुमार सिंह देवमनलाल डेहरीया योगेश बर्डे लक्ष्मन साहू मुकेश यादव गणेश मस्की अमित अग्रवाल अजय प्रजापति खुशीलाल पवार किशोर डेहरिया बंटी पंडाग्रे राजा गोहे सुभाष सिंह संजीत चौधरी राजा पण्डाग्रे हसीन हैदर रोहन रघुवंशी ललित रघुवंशी सागर गणेश मस्की शुभम जैन चांद अंसारी रोहित अग्रवाल अंकित सिंह सुनील पाटिल उपस्थित थे।