पार्षद चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज भाजपा ने किया डोर टू डोर प्रचार

RAKESH SONI

पार्षद चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज

भाजपा ने किया डोर टू डोर प्रचार

सारनी। सारनी नगरपालिका के वार्ड क्रमांक 21 में हो रहे उप चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। बुधवार को भाजपा जिला महामंत्री कमलेश सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने डोर टू डोर जा कर प्रचार किया एवं अपने प्रत्याशी मीना खातरकर को जिताने की अपील की। इस अवसर पर नगरपालिका में नेता प्रतिपक्ष संजय अग्रवाल,मण्डल महामंत्री किशोर वरदे,रमेश खवसे,योगेश बर्डे,सिद्धार्थ साहू,महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सरोज विश्वकर्मा,आशा डेहरिया, पार्षद संदीप झपाटे, माला धुर्वे ,लक्ष्मी कैथवास, ज्योति उइके सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

 महज 6 महीने के लिए हो रहे पार्षद उपचुनाव में राजनीतिक दल पूरी ताकत झोंक रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ता अन्नपूर्णा योजना, निशुल्क राशन एवं कोरोना काल में की गई सेवा के आधार पर वोट मांग रहे हैं। इस वार्ड में अधिकांशतः मतदाता बीपीएल परिवार के हैं। भाजपा कार्यकर्ता बीपीएल परिवार को मोदी सरकार द्वारा दिए जा रहे निशुल्क राशन, एवं राज्य सरकार की सम्बल योजना का लाभ बताकर मतदाताओं को अपनी ओर रिझाने की कोशिश कर रहे हैं। चुनाव का ऊँट किस ओर करवट लेगा ये तो आने वाला वक्त बताएगा लेकिन राजनीतक दल के कार्यकर्ता अपनी तरफ से कोई कसर नही छोड़ रहे हैं।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!