पानी की समस्या को लेकर वार्ड क्रमांक 04 की महिलाओं ने नपा सीएमओ सारनी को सौंपा ज्ञापन

RAKESH SONI

पानी की समस्या को लेकर वार्ड क्रमांक 04 की महिलाओं ने नपा सीएमओ सारनी को सौंपा ज्ञापन

 

सारनी। सारनी नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 04 की निवासरत महिलाओं ने नगर पालिका परिषद सारनी पहुंचकर मुख्य नगरपालिका अधिकारी सी के मेश्राम को पानी को लेकर अपनी समस्या बताते हुए आवेदन दिया है कि वे जल्द से जल्द उनके निवास स्थान के आसपास पानी की टंकी की व्यवस्था करें वार्ड की निवासी श्रीमती सावित्री करचले ने बताया कि 02 वर्ष पूर्व तक एमपीईवी के नल कलेक्शन से हमें पानी उपलब्ध होता था किंतु कनेक्शन के कट जाने के बाद नपा द्वारा पानी के टैंकर की व्यवस्था की जाती है टैंकर दो-तीन दिन के अंतराल में वार्ड पर पहुंचता है किंतु हम सभी वार्ड की महिलाएं कामकाजी महिला हैं अपने पेट पालने के लिए हम सुबह से घर से निकल जाते हैं जिससे कि हमें पानी भरने में बहुत परेशानी होती है कभी-कभी हम पानी नहीं भर पाते हैं जिसके कारण हमारे दैनिक जीवन में प्रभाव पड़ता है पीने के पानी एवं खाना बनाने के लिए सही समय पर पानी उपलब्ध नहीं रहता जिससे परेशानियों का सामना करना पड़ता है । वार्ड क्रमांक 04 की महिलाओं ने मांग करते हुए नपा सीएमओ से कहा कि आप हमारे निवास स्थान के आसपास पानी की टंकी स्थापित कर हमारी पानी की समस्या का त्वरित निराकरण करने की कृपा करें । न पा मुख्य अधिकारी सी के मेश्राम ने महिलाओं को उनकी मांग को जल्द से पूरा करने का आश्वासन दिया है।ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से वार्ड क्रमांक 04 के निवासरत महिलाओं में सावित्री करचले सविता चौहान सुनीता रजक निशा मंजू पूनम चौकीकर कुसुम सिनोटया मालती यादव संजू गुप्ता रिंकी सिंह आरती गुप्ता इमला बंजारे भागवती चौकी कर
उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!