पाथाखेड़ा पुलिस ने आपसी रंजिश में हुई मारपीट के मामले में आरोपियों को किया गिरफ्तार

RAKESH SONI

पाथाखेड़ा पुलिस ने आपसी रंजिश में हुई मारपीट के मामले में आरोपियों को किया गिरफ्तार

सारनी।कुछ दिनों पूर्व कोयलांचल क्षेत्र पाथाखेड़ा के वार्ड क्रमांक 22 सुभाष नगर में आपसी रंजिश को लेकर हुई मारपीट के मामले में पाथाखेड़ा पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया
थाना सारणी चौकी पाथाखेड़ा जिला- बैतुल (म.प्र.) कें अप.क्र. 293/2021 धारा 294,323,324, 506, 452, 458, 34 भादवि, 25 आर्म्स एक्ट में आवेदिका श्रीमति वर्षा विश्वकर्मा पति सुरेन्द्र विश्वकर्मा उम्र 27 साल निवासी पटेल नगर पाथाखेडा थाना सारणी जिला- बैतुल की रिपोर्ट पर बन्टी चौहान, नंगा उर्फ रोहित चम्पा उर्फ प्रकाश अजय उर्फ अर्जुन, मनीष उर्फ मनोज के विरुद्ध दिनांक- 24/05/2021 को अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। आवेदिका वर्षा विश्वकर्मा के द्वारा अपनी रिपोर्ट में बताया गया कि उपरोक्त आरोपियों के द्वारा पूर्व झगड़ें की रंजीश की बात पर से आरोपियों बन्टी, नंगा उर्फ रोहित, अर्जुन उर्फ अजय के द्वारा पूर्व में घायल अशोक विश्वकर्मा को घर के अन्दर जाकर माँ-बहन की गंदी गंदी गाँलिया देकर इन्हें लोहे की राडं, पलंग की पाटी, तलवार, चाकू से मारपीट की गई। घायल अशोक विश्वकर्मा को इलाज हेतु अस्पताल तथा रिपोर्ट हेतु थाना ले जाते समय चम्पा उर्फ प्रकाश, मनीष और मोनू उर्फ मनोज में मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। घायल अशोक विश्वकर्मा को इलाज हेतु WCL अस्पताल पाथाखेडा सें प्राथमिक उपचार के जिला अस्पताल बैतुल ईलाज हेतु रवाना किया गया। विवेचना दौरान फरार आरोपियों की तलाश कि गई। बाद आज दिनांक- 27/05/2021 को मुखबिर की सुचना पर बन्टी चौहान, नंगा उर्फ रोहित, चम्पा उर्फ प्रकाश अजय उर्फ अर्जुन, मनीष उर्फ मनोज को विधिवत् गिरफ्तार कर मुताबिक धारा- 27 साक्ष्य अधिनियम के कथनों के अनुसार घटना में प्रयुक्त आलाजर तलवार, बकेनुमा चाकु, लोहे की राड पलंग की पाटी जप्त कर आरोपियों को जे. आर. पर श्रीमान सीर्जेएम महोदय बैतुल के न्यायालय रवाना किया गया। प्रकरण की विवेचना जारी है। आरोपियों का पूर्व का आपराधिक रिकार्ड प्राप्त कर अग्रीम कार्यवाही जारी है ।

प्रकरण की कायमी उपरान्त श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बैतुल सुश्री सिमाला प्रसाद के आदेश मुताबिक श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बैतुल श्रीमति श्रृध्दा जोशी तथा श्रीमान एसडीओपी महोदय सारणी श्री अभयराम चौधरी के दिशा निर्देशन में श्रीमान थाना प्रभारी महोदय श्री महेन्द्र सिंह चौहान के द्वारा गठित टीम पुलिस चौकी प्रभारी पाथाखेडा उनि राकेश सरयाम उनि रवि ठाकुर, सउनि जी.पी. बिल्लौरें, सउनि एस. एम. हुसैन, आर. 273 गजानंद, आर. 266 विनोद के द्वारा उक्त आरोपियों को पकड़ कर घटना में प्रयुक्त आलाजरर जप्त किये गये है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!