पाथाखेड़ा कौंसिल ने पूर्व महासचिव भूमरकर को श्रृद्धांजलि देकर याद में लगाय नीम का पौधा।

RAKESH SONI

पाथाखेड़ा कौंसिल ने पूर्व महासचिव भूमरकर को श्रृद्धांजलि देकर याद में लगाय नीम का पौधा।

सारनी:- ऑल इंडिया एससी एसटी बीसी एम्पलाईज कॉर्डिनेशन कौंसिल पाथाखेड़ा ने शोभापुर कालोनी के कार्यालय में पूर्व क्षेत्रीय महासचिव अनिल भुमरकर की कोरोना से आकस्मिक निधन होने पर श्रृद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में कौंसिल के पदाधिकारियों ने सर्वप्रथम भुमरकर के छायाचित्र के समक्ष मोमबत्ती प्रज्ज्वलित और पुष्पांजलि के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की। उसके बाद मृत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया गया। तत्पश्चात उनकी याद में कार्यालय प्रांगण में एक नीम का पौधा भी लगाकर उसके देखभाल की शपथ भी ली। इस अवसर पर तुलसी चंदेलकर ने कहा कि इस कोरोना महामारी में हमने अपने एक साथी को खो दिया है। कौंसिल के सभी सदस्य परिवार की तरह है और परिवार में सभी के विचार मिले यह संभव नहीं होता। लेकिन परिवार के सदस्य के छोड़कर चले जाने से आत्मग्लानि जरूर होती है और उनकी कमी महसूस होती है। आज भी हमारे मतभेद हो सकते हैं परंतु मन से भेद नहीं है। श्रृद्धांजलि अर्पित करने में किशोर हर्ले, राकेश उपराले उपस्थित थे। वही वेकोलि अध्यक्ष बर्डे, उपाध्यक्ष कोट्रांगे, सचिव तेजराज भसारकर तथा
पेंच, कन्हान, पाथाखेड़ा कौंसिल के प्रभारी संजय वाल्मिकी ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से स्व, अनिल भुमरकर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!