पशु चिकित्सा शिविर, पशु प्रदर्शनी एवं पशुपालक संगोष्ठी 29 अगस्त को
बैतूल। नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर, पशुपालन डेयरी विभाग, भारत भारती जामठी बैतूल के संयुक्त तत्वावधान में 29 अगस्त रविवार को प्रात: 9 बजे से सायं 4 बजे तक भारत भारती आवासीय विद्यालय परिसर जामठी में पशु चिकित्सा शिविर, पशु प्रदर्शनी एवं पशुपालक संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम में नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर के कुलपति डॉ. सीताप्रसाद तिवारी, संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं भोपाल डॉ. आरके गोहिया, अध्यक्ष पशु चिकित्सा परिषद नई दिल्ली डॉ. उमेशचन्द्र शर्मा, संयोजक भारत भारती आवासीय परिसर जामठी श्री मोहन नागर एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। साथ ही विश्वविद्यालय के 35 अधिष्ठातागण, संचालकगण एवं विषय वस्तु विशेषज्ञों तथा 21 स्नातक, स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रहेगी।
शिविर में पशुपालकों के गंभीर रोगों से पीडि़त पालतू पशुओं, बांझ पशु एवं शल्य क्रिया के पशुओं को उपचारित किया जाएगा। साथ ही विभिन्न पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय एवं पशु विभाग द्वारा प्रदर्शन भी किया जाएगा। इस दौरान परम्परागत पशु चिकित्सा पद्धतियों के माध्यम से पशुओं के उपचार विषय पर पशुपालक संगोष्ठी भी आयोजित की जाएगी।