पद्मावती महाविद्यालय पूंजी के स्वयंसेवक सात दिवसीय विशेष शिविर के लिए ग्राम कोल्हिया रवाना हुए
सारणी। पद्मावती महाविद्यालय पूंजी की राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर “स्वास्थ्य स्वच्छता एवं व्यक्तिगत स्वास्थ्य” थीम पर ग्राम कोल्हिया तहसील घोड़ाडोंगरी जिला बैतूल में दिनांक 19 मार्च से 25 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है जिसमें महाविद्यालय के 25 स्वयंसेवकों ने भाग लिया है । आज महाविद्यालय के प्राचार्य श्री विजय कुमार महतो एवं प्रो . निशि परसाई ने स्वयंसेवकों को हरी झंडी दिखाकर गाँव कोल्हिया के लिए रवाना किया । राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री रोहित जैन ने बताया कि इन 7 दिनों में स्वयंसेवक विभिन्न सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन गांव में करेंगे । इन दिनों में स्वंयसेवक स्वच्छता अभियान, मतदाता जागरूकता अभियान, जल संरक्षण अभियान, एवं विभिन्न जागरूकता अभियान का आयोजन करेंगे । महाविद्यालय के संचालक डॉ. नरेश सरदार ने बताया कि शिविर में सहभागिता करने से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व में निखार आता है । विद्यार्थियों की नेतृत्व क्षमता का विकास होता है । विद्यार्थी शिविर के माध्यम से अनुशासित एवं स्वाबलंबी बनते हैं । कार्यक्रम में प्रोफेसर प्रोफेसर अखिलेश राठौर, अलसबा मंसूरी, विकास शाह नम्रता वैद्य एवं स्वयंसेवकों में प्रमुख रूप से संतोष उइके,बादल बैरागी जयदेव बैरागी,सूरज सिरोरिया, अर्जुन सिरोरिया, विक्रम रॉय गणेश ठाकुर और राकेश विश्वास हिटलर मंडल आदि स्वयंसेवक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।