पद्मावती महाविद्यालय पूंजी के स्वयंसेवक संतोष उइके का राज्य स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर में चयन हुआ

RAKESH SONI

पद्मावती महाविद्यालय पूंजी के स्वयंसेवक संतोष उइके का राज्य स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर में चयन हुआ


सारणी/चोपना। महाविद्यालय के प्राचार्य श्री विजय कुमार महतो ने बताया कि राज्य स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर ग्राम सतनवाड़ा जिला शिवपुरी में दिनांक 7 मार्च से 13 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें पद्मावती महाविद्यालय के बी.ए . तृतीय वर्ष के स्वयंसेवक संतोष उइके का चयन किया गया है । राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री रोहित जैन ने बताया कि संतोष का चयन उसके द्वारा की गई विशेष गतिविधियों के आधार पर किया गया है । संतोष ने राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से विभिन्न प्रकार की गतिविधियां में जैसे नशा मुक्ति अभियान ,स्वच्छता अभियान ,कोरोना जागरूकता अभियान, वैक्सीनेशन महा अभियान,नदियों को जानो ,जल संरक्षण, वृक्षारोपण एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में सहभागिता की है । जिस कारण उसका चयन राज्य स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर के लिए किया गया इसके लिए महाविद्यालय के संचालक डॉ नरेश सरदार एवं प्रोफेसर निशि परसाई ,अखिलेश राठौर, अल्सभा मंसूरी ,बलवंत परिहार, प्रिया जगताप, विकास शाह , नम्रता वैद्य एवं समस्त स्वयंसेवकों ने संतोष को शुभकामनाएं दी।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!