पत्रकार पंकज सोनी को नोटिस जारी करने के विरोध में अनुविभागीय अधिकारी को पुलिस अधीक्षक के नाम दिया ज्ञापन
शाहपुर : पत्रकार को नोटिस देने के विरोध में सोमवार पत्रकार संघ ने पुलिस अधीक्षक के नाम अनुविभागीय अधिकारी अनिल सोनी को ज्ञापन सौंपा। पत्रकार को नोटिस देना अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला है । जिसका पत्रकार संघ कड़ा विरोध करता है और कार्रवाई की मांग करता है।
ज्ञापन के माध्यम से बताया कि पत्रकार पंकज सोनी द्वारा अपने अखबार सांझवीर टाइम्स में गुफ्तगू में 4 ओर 7 जून को अलग शीर्षक प्रकाशित किया गया था । यह केवल जन चर्चा पर आधारित रहते हैं इसके बावजूद एसडीओपी शाहपुर द्वारा पत्रकार पंकज सोनी को 9 जून को विभाग के एक आरक्षक से शाम 5 बजे एक नोटिस सांझवीर कार्यालय में तामिल करवाकर उसी दिन यहां से 35 किलोमीटर दूर आकर बयान देने के लिए बाध्य किया गया जबकि श्री सोनी उस समय बैतुल में नही थे ।अगले दिन 10 जून को एसडीओपी द्वारा सुबह 11:30 मोबाईल पर कॉल कर तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम आकर बयान के दर्ज कराने के लिए कहा गया। पत्रकार सोनी ने जब बयान के लिये बाध्य न होने की बात कही तब उसी दिन 10 जून को शाम तक बयान देने आने के लिए दबाव बनाते रहे जबकि सुप्रीम कोर्ट ,प्रेस काँसिल ऑफ इंडिया ने भी स्पष्ट निर्देश दिए है कि पत्रकारों से खबरों का स्त्रोत नहीं पूछ सकते। इसके साथ ही पुलिस नोटिस भी नहीं दे सकती लेकिन गुफ्तगू पर पुलिस ने दबाव बनाते पर पुलिस नर दबाव बनाने के लिए सीधे नोटिस जारी कर पत्रकार पर दबाव बनाने की कोशिश की है ऐसी परिस्थितियो ओर दबाव में पत्रकार स्वतंत्र और निष्पक्ष होकर काम नही कर सकते है । ज्ञापन देने के दौरान सचिन शुक्ला, संजय गुप्ता, शेलेन्द्र गुप्ता, नवील वर्मा, संजय जगताप, मुदित शुक्ला उपस्थित रहे।