पं. दीनदयाल के दर्शन पर काम रही है भाजपा सरकारें : पंकज जोशी
समर्पण दिवस पर बूथ के कार्यक्रम में शामिल हुए संभाग प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष
सारणी:- उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान योजना जैसी सैकड़ों योजनाएं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के दर्शन से निकली है। यह पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के दर्शन का ही प्रभाव है कि हम जब-जब भी जहां-जहां भी सत्ता में आए हैं हमारी सरकारों ने अंतिम छोर के व्यक्ति के कल्याण के लिए काम किया है। यह विचार भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं नर्मदापुरम संभाग के प्रभारी पंकज जोशी ने बैतूल जिले के सारणी मंडल के बूथ क्रमांक 44 पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित समर्पण दिवस के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे जिला महामंत्री कमलेश सिंह, मंडल प्रभारी विशाल बत्रा, मंडल अध्यक्ष नागेंद्र निगम, डॉ अरुण जयसिंहपुरे, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुधा चंद्रा नेता, प्रतिपक्ष संजय अग्रवाल,महामंत्री प्रकाश शिवहरे एवं किशोर बर्दे, रेवाशंकर मगरदे, अरविन्द सोनी आदि नेतागण मंचासीन रहे। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने उपरांत संभाग प्रभारी श्री जोशी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चरित्र का वर्णन करते हुए आगे कहा कि उनके त्याग तपस्या और बलिदान के कारण ही आज भाजपा का विराट स्वरूप हमारे सामने हैं। उन्होंने अपना पूरा जीवन पार्टी के लिए समर्पित कर दिया और देश के सभी प्रांतों में भारतीय जनसंघ का काम खड़ा किया। उन्होंने कहा कि हर कार्यकर्ता के लिए गर्व का विषय है कि हमारी पार्टी गरीबों, किसानों की, मातृशक्ति की चिंता करने वाली पार्टी है। अंत्योदय की विचारधारा ही हमें अन्य पार्टियों से अलग बनाती है। इस विचारधारा पर चलकर ही हम राजनीति करते हैं और राष्ट्र को प्रथम रखकर सार्वजनिक जीवन में काम करते हैं। अंत्योदय के दर्शन से निकली हुई भाजपा सरकार की योजनाओं ने समाज के हर वर्ग का कल्याण किया है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छोटी-छोटी समस्याओं पर चिंतन कर परिदृश्य बदलने का काम किया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि भाजपा में राजनीति करते हुए हम सब अपने क्षेत्र में समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति की भरपूर सहायता करने का काम करें। इससे पूर्व विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने अपने संबोधन में बूथ विस्तार के कार्य में लगे कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया और उन्हें समर्पण निधि के कार्यक्रम में भी इसी उत्साह के साथ भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान श्री जोशी ने बुथ विस्तार के कार्य में लगे ऐप संचालक प्रवीण सोनी, विनी राय, महेंद्र सराटकर और राहुल वर्मा का पुष्पमाला पहनाकर सम्मान भी किया । इस अवसर पर मंडल पदाधिकारी रविंद्र देशमुख, सुनील अग्रवाल, कुबेर डोंगरे, रमेश खवसे, श्रीमती सुनंदा नंदू पाटिल सहित बूथ समिति के लगभग 200 कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री प्रकाश शिवहरे ने एवं आभार प्रदर्शन रेवाशंकर मगरदे ने किया।
कार्यकर्ताओं से समर्पण निधि प्राप्त की
समर्पण निधि के कार्यक्रम में शिरकत कर रहे भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं नर्मदापुरम संभाग के प्रभारी पंकज जोशी ने सारणी मंडल के बूथ क्रमांक 44 पर समर्पण निधि अभियान की शुरुआत करते हुए दो कार्यकर्ताओं से समर्पण निधि प्राप्त कर अभियान की शुरुआत की। श्री जोशी ने बूथ अध्यक्ष श्रीमती मीरा गावंडे से राशि प्राप्त कर उन्हें समर्पण निधि की रसीद प्रदान की जबकि साथ मौजूद विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे ने मंडल उपाध्यक्ष रेवा शंकर मगरदे से राशि प्राप्त कर उन्हें समर्पण निधि की रशीद प्रदान की।
दो कार्यकर्ताओं का डिजिटल डाटा भी अपलोड किया
संभाग प्रभारी पंकज जोशी एवं विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने बूथ विस्तारक अभियान के तहत सारणी मंडल के बूथ क्रमांक 44 एवं 51 के दो कार्यकर्ताओं का डिजिटलाइजेशन भी अपलोड किया। ऐप संचालक प्रवीण सोनी की की सहायता से संभाग प्रभारी पंकज जोशी ने बुथ क्रमांक 44 के बूथ समिति सदस्य प्रकाश विश्वकर्मा की फोटो खींचकर डिजिटल डाटा अपलोड किया। विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने ऐप संचालक महेंद्र सराटकार की सहायता से बूथ क्रमांक 51 के पन्ना समिति के सदस्य प्रदीप यदुवंशी का फोटो खींचकर उनका डिजिटल डाटा अपलोड किया।