पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण वर्ष 2022 के लिए कार्यक्रम निर्धारित
बैतुल। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतों के आगामी निर्वाचन हेतु 01 जनवरी 2022 की संदर्भ की स्थिति के आधार पर पंचायतों की फोटोयुक्त सूची के वार्षिक पुनरीक्षण वर्ष 2022 हेतु कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
वार्षिक पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार 16 मार्च को नवीन परिसीमन के आधार पर क्षेत्र विभाजन का चिन्हांकन करते हुए पंचायतवार वार्ड विभाजन का आधार पत्रक तैयार किया जाएगा।
23 मार्च को आधार पत्रक के अनुसार चिन्हित किये गये मतदाताओं को क्षेत्रवार (संबंधित ग्राम पंचायत/वार्ड) कंट्रोल टेबल में यथास्थान शिफ्ट करने की प्रक्रिया होगी। साथ ही मतदान केन्द्रों का चिन्हांकन एवं युक्तियुक्तकरण तथा मतदाताओं को तदनुसार लिंक किया जाएगा।
24 मार्च को चैक लिस्ट रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को जांच हेतु सौंपी जाएगी। 25 मार्च को चेक लिस्ट की जांच, जांच उपरांत परिलक्षित त्रुटियों को सुधारने के लिए चेकलिस्ट वण्डर को वापस करने की प्रक्रिया होगी।
28 मार्च तक त्रुटियों को सुधार कर कंट्रोल टेबल का परीक्षण एवं कंट्रोल टेबल का डिजिटल हस्ताक्षर से वेरिफिकेशन एवं एकीकरण कर फोटोरहित और फोटोयुक्त मतदाता सूची जनरेट की जाएगी एवं फोटोरहित प्रारूप मतदाता सूची वेबसाइट पर अपलोड होगी।
01 अप्रैल को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की जांच सूची और डुप्लीकेट सूची प्रदान की जाएगी एवं 04 अप्रैल को फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता सूची का ग्राम पंचायत एवं अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन किया जाएगा।
04 अप्रैल से 11 अप्रैल तक दावे-आपत्ति केन्द्र पर प्राप्त किए जाएंगे एवं अंतिम तिथि 16 अप्रैल को दावा-आपत्ति आवेदन पत्रों का निराकरण किया जाएगा।
21 अप्रैल को फोटोयुक्त एवं फोटो रहित अंतिम मतदाता सूची जनरेट होगी एवं फोटोरहित अंतिम मतदाता सूची वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।
25 अप्रैल को फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची का ग्राम पंचायत तथा अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन किया जाएगा।