पंचशील बुद्ध विहार में हुई ओबीसी महासभा की बैठक जातिगत जनगणना किए जाने की मांग

RAKESH SONI

पंचशील बुद्ध विहार में हुई ओबीसी महासभा की बैठक
जातिगत जनगणना किए जाने की मांग

 

बैतूल। ओबीसी महासभा के तत्वावधान में सदर स्थित पंचशील बुद्ध विहार में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में ग्वालियर से ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य विजय कुमार मौजूद रहे। सर्वप्रथम कोर कमेटी सदस्य विजय कुमार ने बाबा साहब के छायाचित्र समक्ष माल्यार्पण कर बैठक की शुरुआत की। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने ओबीसी महासभा के जिला संगठन को विस्तार पूर्वक कार्य करने के निर्देश एवं समझाइश दी। उन्होंने कहा कि एससी, एसटी वर्ग ओबीसी के साथ हैं, क्योंकि जो संघर्ष हम अपने हक अधिकार के लिए कर रहे हैं, वे भी उन्हीं अधिकारों के लिए संघर्षरत है। इस दौरान उन्होंने सरकार से जातिगत जनगणना कराए जाने की मांग की। महासभा के जिला अध्यक्ष नरेश राजू मालवीय ने बताया कि राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य विजय कुमार प्रदेश के दौरे पर हैं। उनके द्वारा प्रदेश के हर जिले में बैठक लेकर ओबीसी महासभा संगठन को मजबूत किया जा रहा है, ताकि हम हमारे हक-अधिकार के लिए संघर्षरत रहे सके। बैठक के दौरान मुख्य रूप से नर्मदा पुरम संभागीय अध्यक्ष नवीन वर्मा, छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष राजा मनोज मालवीय, सेन समाज के जिला अध्यक्ष लखन लाल मालवीय, राठौर समाज के जिला अध्यक्ष अनिल राठौर, बजरंग सेना संभागीय महामंत्री विकास महाजन, बहुजन क्रांति मोर्चा जिला प्रभारी बीएल मासोतकर, भरत सेन, ओबीसी सलाहकार अधिवक्ता पवन हरने, आकाश पाटनकर सहित अन्य मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!