पंचवली एक्सप्रेस के पुनः संचालन पर आम जन ने माना सांसद विद्यायक का आभार
15 एवं 16 जनवरी 2022 से दोनो ट्रेन होंगी नियमित प्रारंभ
मिलेंगी जनरल की डायरेक्ट टिकट
बैतूल:- जनता की मांग पर माननीय सांसद महोदय दुर्गादास उईके जी एवं आमला सारणी विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे जी के अथक प्रयासों से एक बार फिर से पंचवली एक्सप्रेस छिंदवाड़ा से इंदौर एवं भंडार कुंड से आमला बैतूल एक्सप्रेस ट्रेन प्रारंभ होने जा रही है ट्रेन एक्सप्रेस ट्रेन होंगी साथ ही इनमे जनरल के डिब्बे होंगे जिनमें डायरेक्ट टिकट प्राप्त होंगे इंदौर से छिंदवाड़ा के लिए ट्रेन नंबर 1943 15.01.22 से एवं छिंदवाड़ा से इंदौर के लिए ट्रेन नंबर 1944 16.01.22 से अपने पुराने समय पर प्रारंभ होंगी वही बैतूल आमला से भंडार कुंड ट्रेन नंबर 09589 16.01.22से एवं भंडार कुंड से आमला बैतूल ट्रेन नंबर 09590 16.01.22 से अपने पुराने समय पर नियमित चलेंगी