नेमावर कांड के विरोध मैं जयस संगठन घोड़ाडोंगरी ब्लॉक 5 जुलाई 2021 को बैतूल के माह आंदोलन मैं शामिल होगी

RAKESH SONI

नेमावर कांड के विरोध मैं जयस संगठन घोड़ाडोंगरी ब्लॉक 5 जुलाई 2021 को बैतूल के माह आंदोलन मैं शामिल होगी

घोड़ाडोंगरी:-  देवास जिले के नेमावर में आदिवासी समुदाय के पांच सदस्यों की बेरहमी से हत्या की घटना को लेकर जयस संगठन व अन्य आदिवासी संगठन आक्रोशित है 5 जुलाई को आडिटोरियम बैतूल से रैली निकलेगी ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश नरे ने बताया घटना के सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है आरोपियों को विशेष न्यायालय के तहत फांसी दिए जाने की मांग को लेकर 05जुलाई को रैली निकाली जाएगी इस दौरान कलेक्टर, कार्यालय पहुंचकर राष्टपति ,राजपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा
आज दिनांक 3/5/2021 को जयस संगठन के पदाधिकारियों की मीटिंग सम्प्पन हुई 5 जुलाई की रणनीति तैयार कि गई
जिमसें मुख्य रूप से जयस जिला उपाध्यक्ष रितिक परते, जिला महासचिव लक्मन नर्रे,जिला संगठन मंत्री गौरी नर्रे, ब्लॉक उपाध्यक्ष बसंत इरपाचे, ब्लॉक सचिव राकेश मर्सकोले, ब्लॉक संरक्षक शियराम सलाम, ब्लॉक कार्यकरणी अध्यक्ष संदीप सलाम, आदि उपस्थित थे

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!