निर्दलीय पार्षद की फेस बुक पर विवादास्पद टिप्पणी भाजपा नेताओ ने की कड़ी कार्यवाही की मांग

RAKESH SONI

निर्दलीय पार्षद की फेस बुक पर विवादास्पद टिप्पणी भाजपा नेताओ ने की कड़ी कार्यवाही की मांग

सारनी। नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 29 से निर्दलीय पार्षद संतोष देशमुख ने मुख्य मंत्री के खिलाफ फेस बुक पर अभद्र भाषा में विवादास्पद टिप्पनी कर दी जिस पर भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र निगम, जिला मंत्री रंजीत सिंह, कमलेश सिंह,नपा उपाध्यक्ष भीम बाहदुर थापा, संजय अग्रवाल, किशोर मोहबे, किशोर बरदे, प्रकाश शिवहरे
ने नाराजगी व्यक्त की और मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र निगम के नेतृव में पाथाखेडा चौकी प्रभारी को पार्षद संतोष देशमुख के खिलाफ नामजद शिकायत की और उक्त मामले में विधि संगत कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री रंजीत सिंह ने कहाँ की पार्षद संतोष देशमुख का सोशल मीडिया पर विवादास्पद टिप्पणी करने का पूराना नाता है वे लगातार विवादास्पद टिप्पणी सोशल मीडिया पर करते किन्तु इस बार वे अभद्र भाषा की पराकाष्ठा पार कर चुके हैं जो स्वीकार करने योग्य नहीं जिस पर कार्यवाही की जानी आवश्यक है।
प्रेस नोट जारी कर भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेन्द निगम मंडल महामंत्री किशोर बरदे प्रकाश शिवहरे ने कहाँ की संवैधानिक पद के खिलाफ़ पार्षद संतोष देशमुख द्वारा जिस तरह की टिप्पनी की है वह घोर निदंनीय है जो उनकी घटीया और स्तर हिन सोच को प्रदषीत करती है राजनीती में ऐसी मानसिकता के लिए कई स्थान नही हो सकता। भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र निगम, जिला मंत्री रंजीत सिंह, कमलेश सिंह,नपा उपाध्यक्ष भीम बाहदुर थापा, संजय अग्रवाल, किशोर मोहबे, किशोर बरदे, प्रकाश शिवहरे, शिबू सिंह,योगेश बर्डे ने मामले में त्वरित कार्रवाई करने की माग चौकी प्रभारी से की है ।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!