निरंतर सेवा कार्य में लगे हुए नगर के स्वयं सेवक
सारणी:-सामाजिक जन जागरण अभियान जिला मुलतापी (मुलताई) नगर सारनी के अंतर्गत निरंतर सेवा कार्य में जुटे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता हर परिस्थिति का सामना करने में अग्रणी भूमिका निभाते हुए सेवाकार्य में अग्रसर हो रहे हैं, सामाजिक जन जागरण अभियान के अंतर्गत सोमवार को संघ के कार्यकर्ताओं ने वेक्सिनेशन केन्द्र पर जा कर सेवाएं प्रदान की जिसमें केन्द्रीय विद्यालय सारनी में सोसल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए गोले बनाए,हैण्ड सेनेटाइजर वितरित किए, तथा वैक्सिंग के प्रथम डोज व द्वितीय डोज लगवाने आए पुरुष,महिला, एवं युवाओं का तापमान जांच कर परिसर में प्रवेश दिया गया। वही शोभापुर डिस्पेंसरी में चल रहे टीका करण केन्द्र पर पहुंचकर स्वयं सेवको ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को सेनेटाइजर वितरित किए तथा लोगो को सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया, इस कार्यक्रम में शालेय विद्यार्थियों के स्वयं सेवकों ने विशेष भूमिका निभाते हुए नगर को कोरोना मुक्त करने के लिए वैक्सीन जरूर लगाए का संदेश दिया।
इस अवसर पर संघ के स्वयं सेवक बंधु एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।