नितीन गडकरी की अशोभनीय टिप्पणी पर पत्रकारो ने किया मिलानपुर टोल नाके पर धरना प्रदर्शन

RAKESH SONI

नितीन गडकरी की अशोभनीय टिप्पणी पर पत्रकारो ने किया मिलानपुर टोल नाके पर धरना प्रदर्शन

 

बैतूल जिले में जिलेभर के पत्रकार संगठन हुवे धरना स्थल पर उपस्थित

 

बैतूल। पिछले कुछ दिनों पहले झाड़खण्ड के एक कार्यक्रम में अंगुली दिखाकर नितिन गडकरी भापजा के गद्दावर नेता केंद्रीय मंत्री के द्वारा फोकट क्लास का समर्थक नहीं, ये धंधा बंद है इस प्रकार की टिप्पणी करते हुवे लोकतांत्रिक भारत देश मे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी , निःशक्तजन , महिलाओं , पत्रकारों को लेकर कहि गयी थी।जिस बात की कड़ी निंदा करते हुवे बैतुल जिले के पत्रकार संगठनो ने आज मिलानपुर टोल नाके पर धरना प्रदर्शन कर ,स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयो , निःशक्तजनो , महिलाओं , पत्रकारों पर की गई अशोभनीय शब्दो पर शाँति पूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन कर नितिन गड़करी द्वारा जिन शब्दों के साथ टिप्पणी की गई वो उन बातों को वापस लेकर माफी मांगे इसलिए प्रदर्शन किया गया है।

माफी नही मांगे जाने पर देश भर में होंगा चरणबद्ध तरीके से प्रर्दशन

केन्द्रीय मंत्री नितीन गडकरी द्वारा 16 सितम्बर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी , निःशक्तजन , महिलाओं , पत्रकारों को उंगली दिखाते हुए फोकट क्लास कहने पर देश भर के पत्रकारों के सम्मान को ठेस पहुंची है जिसके चलते बैतूल जिले के पत्रकारों द्वारा मिलानपुर टोल पर धरना प्रदर्शन किया गया। पत्रकार देश का चौथा स्तंभ है जिसे नकारना व उसके खिलाफ कुछ भी कहना किसी भी पत्रकार को मान्य नहीं है जो नितीन गडकरी ने अपने उद्भोदन के बीच पत्रकारों को टोल से वंचित कर फोकट क्लास जैसे शब्द का उपयोग किया है, जिससे पत्रकारों में आक्रोष की लहर बैतुल जिले के पत्रकार संगठनों में देखने को मिली। जिसके विरोध में बैतूल जिले के पत्रकारों द्वारा मिलानपुर टोल पर 26 सितम्बर दोपहर 12 बजे से धरना प्रदर्शन किया गया। समस्त जिले भर के संगठन जैसे मध्य भारत वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश सचिव रामकिशोर पंवार व जिलाध्यक्ष तक्षित सोनारे, इंडियन फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट के जिलाध्यक्ष नितिन अग्रवाल, मीडिया कल्याण संघ जिलाध्यक्ष अक्षय तातेड़, नेशनल जर्नलिस्ट यूनियन राज मालवीय, श्रमजीवि पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह, एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट प्रांतिय मीडिया प्रभारी नवल वर्मा, वर्किग जर्नलिस्ट आर्गनाईजेशन जिलाध्यक्ष मनीष राठौर, जर्नलिस्ट एण्ड प्रेस एम्पलाईश वेलफेयर सोसायटी राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश मांडेकर द्वारा जिले के सभी पत्रकार साथियों की उपस्थिति में मिलानपुर टोल पर पहुंचकर धरना देकर विरोध विरोध जताया।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!