निजी अस्पतालों की निर्धारित दरों को कम करने के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष बबला शुक्ला ने कलेक्टर से मुलाकात की
बैतूल – भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस से निजी अस्पतालों की जो दर निर्धारित की गई वह अधिक है उक्त दरें संशोधित करने के लिए मुलाकात की और कहा की बुधवार को जो दर घोषित की गई है वह हमारे आदिवासी जिले के हिसाब से बहुत ही अधिक है |, यह बहुत ही बढ़ी त्रुटि है एवं अब जो दरें निर्धारित की जाए वह नागपुर भोपाल पाढर कि अस्पतालों की दर अवलोकन के बाद बैतूल में उपलब्ध हॉस्पिटल के ग्रैड के आधार पर किए जाएं,कलेक्टर अमनबीर सिंह ने तुरंत मामले की गंभीरता को समझते हुए नई दर निर्धारित करने के लिए एक टीम गठित की है,इसके लिए सीईओ जिला पंचायत एवं अपर कलेक्टर को शामिल करते हुए एक समिति गठित की है |
समिति सभी निजी अस्पतालों की दरों का विश्लेषण कर संशोधित दरों का निर्धारण करेगी।साथ ही उन्होंने जिला अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि जल्द ही बैतूल जिले के लिए दर निर्धारित की जायेगी जो पूर्व घोषित दर से कम होगी।