निःशुल्क ह्रदय एवं हड्डी निवारण शिविर का आयोजन 12 मार्च को

RAKESH SONI

निःशुल्क ह्रदय एवं हड्डी निवारण शिविर का आयोजन 12 मार्च को

सारनी। नगरीय निकाय के बगडोना में शनिवार को निःशुल्क ह्रदय एवं हड्डी निवारण शिविर का आयोजन दोपहर 11 बजे से 2 बजे तक होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार बगडोना स्थित उबुन्टू हार्ट एवं सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल भोपाल द्वारा श्री महेतराम फ्रेक्चर हॉस्पिटल बगडोना में उक्त निःशुल्क शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें डॉ. मंडल सुब्रोतो, डॉ. हेमंत कुमार पांडे, डॉ. सुब्रत अधिकारी, डॉ. पूर्णिमा मंडलोई, डॉ. राम कुमार सोनी, डॉ. सुरेश उइके उपस्थित रहेगें। उक्त निःशुल्क शिविर में ह्रदय एवं हड्डी रोग के साथ डॉक्टर की परामर्श, ब्लड शुगर जांच, बीपी प्लस वजन, ईसीजी (रजिस्ट्रेशन अनिवार्य), मोटापा, धूम्रपान सहित ह्रदय रोग के लक्षणों में सीने में दर्द/भारीपन, सांस फूलना व थकान, छाती में जलन या घबराहट, धड़कन असामान्य होना, चक्कर आना या बेहोशी होना, कम या ज्यादा बीपी, पुराने हार्ट अटैक पहले एंजियोप्लास्टी हुई हो या बायपास हुई हो वे सहित अन्य संबंधित बीमारी वाले लोग लाभ ले सकते हैं, साथ ही वे मरीज जो कि पूर्व में इलाज करवा चुके है उन्हे अपनी पुरानी इलाज की पर्ची लाना अनिवार्य हैं। जबकि उक्त शिविर का लाभ लेने हेतु रजिस्ट्रेशन अनिवार्य हैं जिस हेतु 9111800076 या 9111900081 पर संपर्क करना होगा। इसके अलावा शिविर में आने वाले सभी व्यक्तियों को कोविड-19 के नियमो से बचाव हेतु मास्क, सोशल डिस्टेंस का पालन करना होगा।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!