नवागत एसडीओपी चौहान का सतपुडा व्यापारी संघ ने किया स्वागत

RAKESH SONI

नवागत एसडीओपी चौहान का सतपुडा व्यापारी संघ ने किया स्वागत

सारनी। नवागत एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान का सतपुडा व्यापारी संघ के अध्यक्ष विनय मालवीय नेतृत्व में वरिष्ठ व्यापारियों ने पुष्पगुच्छ भेट कर स्वागत किया। इस मौके सतपुड़ा व्यापारी संघ अध्यक्ष विनय मालवीय,सचिव चरणजीत सिंह सलूजा,सुंदरलाल बत्रा,श्यामसुंदर ओझा,
अरविंद सोनी,हाजी अहमद रिजवी,सनी जॉन मैथ्यू,रवि हेडाऊ,प्रकाश चंद्र साहू,राकेश टोरिया,संतोष रजक,जफर खान,शेख शाहरुख(लल्ला),मनोज एनिया,फैयज खान आदि व्यापारी मौजूद थे। वहीं सतपुड़ा व्यापारी संघ अध्यक्ष विनय मालवीय ने कहा कि गृह मंत्रालय ने थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान को पदोन्नति के बाद सारनी अनुभागीय का एसडीओपी बनाया है। उन्होंने कहा कि नवागत एसडीओपी श्री चौहान की कार्यप्रणाली से सभी व्यापारी पूर्व से परिचित हैं। व्यापारियों एवं पुलिस के बीच तालमेल बनाने में बेहतर काम किया है। एसडीओपी श्री चौहान ने सारनी थाना प्रभारी रहते हुए चोर,लूट जैसे गंभीर अपराधों में शत प्रतिशत सफलता हासिल की है। सचिव चरणजीत सिंह सलूजा ने कहा कि थाना प्रभारी से पदौन्नत होकर एसडीओपी बने श्री चौहान के कार्यकाल में व्यापारियों व्दारा की शिकायतों को समय पर निराकरण करने के साथ अपराधियों पर शिंकजा कसकर रखा है। एसडीओपी बनने से जनता को समय पर न्याय दिलाने में कारगर साबित होंगे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!