नवागत एसडीओपी चौहान का भाजपा ने किया स्वागत
सारनी:- नवागत एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान का विधायक प्रतिनिधि एवं भाजपा नेताओं ने पुष्पगुच्छ भेट कर स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता पीजे शर्मा, जगन्नाथ डेहरिया,नपा उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा, मण्डल अध्यक्ष नागेंद निगम,पूर्व मण्डल अध्यक्ष सुधाचन्द्रा,पंजाब राव बारस्कर, शिबू सिंह,विनय मदने आदि नेता मौजूद थे। विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह ने कहा कि गृह मंत्रालय ने टीआई महेंद्र सिंह चौहान को पदोन्नति के बाद सारनी अनुभागीय का एसडीओपी बनाया है। उन्होंने कहा कि नवागत एसडीओपी चौहान की कार्यप्रणाली से सभी लोग परिचित हैं। जनता एवं पुलिस के बीच तालमेल बनाने में बेहतर काम किया है। भाजपा नेता पीजे शर्मा ने कहा कि नवागत एसडीओपी श्री चौहान ने सारनी टीआई रहते हुए गंभीर अपराधों में शत प्रतिशत सफलता हासिल की है। खासतौर से महिला अपराधों में बेहद कमी देखने को मिली है। भाजपा नेता जगन्नाथ डेहरिया ने कहा कि टीआई से पदौन्नत होकर एसडीओपी बने श्री चौहान के कार्यकाल में जनता की शिकायतो को समय पर निराकरण करने के साथ अपराधियों पर शिंकजा कस कर रखा है। एसडीओपी बनने से जनता को समय पर न्याय दिलाने में कारगर साबित होंगे। एसडीओपी चौहान ने सभी का आभार मानते हुए अपराधों पर अंकुश लगाने का भरोसा दिया है।