नवरात्र में नारी की नव पहल ग्राम भारती महिला मंडल एवं भारत गैस का महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का संयुक्त प्रयास”

RAKESH SONI

नवरात्र में नारी की नव पहल ग्राम भारती महिला मंडल एवं भारत गैस का महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का संयुक्त प्रयास”
सारणी
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के क्रम में आज दिनोंक 13/04/2021 को घर में निर्मित विभिन्न प्रकार एवं स्वाद के अचार बिक्री हेतु बाजार में उपलब्ध कराये गये हैं। नवरात्र के पावन अवसर पर ग्राम भारती महिला मंडल एवं भारत गैस के संयुक्त तत्वाधान में जिला एवं प्रदेश स्तर पर महिलाओं के लिये स्वरोजगार हेतु सदा प्रयासरत हैं। इसी तारतम्य में संस्था अध्यक्षा श्रीमती भारती अग्रवाल ने संस्था के माध्यम से महिला स्व सहायता समूहों के स्वरोजगार प्रबंधन हेतु एक नई पहल “अचार निर्माण” का इस चैत्र नवरात्र में श्री गणेश किया गया हैं। स्व सहायता समूहों, उज्ज्वला हितग्राहियों एवं निराश्रित महिलाओं द्वारा घर में तैयार मसालों से अचार निर्माण, वितरण एवं विपणन किया गया स्थानीय स्तर पर उपलब्ध सामग्रियों के माध्यम से अचार निर्माण एवं बाजार वितरण के विषय पर प्रशिक्षण प्रदान कर संस्था द्वारा इसका विशाल स्तर पर उत्पादन प्रबंधन एवं वितरण स्व सहायता समूहों के माध्यम से किया जा रहा है। गृह निर्मित अचार की शुद्धता एवं स्वाद का पूर्ण ध्यान रखते हुये इसका निर्माण बाजार से न्यूनतम दरों पर किया जा रहा हैं।

ग्रामीण अंचल की उज्ज्वला हितग्राही, स्व सहायता समूह, उज्ज्वला हितग्राहियों और निराश्रित महिलाओं द्वारा घर में तैयार मसालों से निर्मित शुद्ध एवं सात्विक अचार लोगों के स्वाद और स्वास्थ्य के अनुकूल बगैर किसी प्रिजर्वेटिव एवं केमिकल के निर्मित अचार एवं पेकेजिंग समूहों द्वारा पूर्णतः स्वच्छता के साथ की जा रही हैं। अचार में स्वाद एवं शुद्धता का पूर्णतः ध्यान रखा गया है। संस्था द्वारा की जा रही इस पहल से महिलाओं को स्वावलंबन का एक अवसर मिला हैं जिससे वे आत्मनिर्भर स्वरोजगार/रोजगार कर अपना एवं परिवार का विकास कर सकेंगी प्रारंभिक रूप में अचार चार प्रकार के स्वाद अनुसार शुरूआत की गई है जिसके विविध प्रकार निम्नांकित हैं

आम का अचार- प्रति 500 ग्राम – 100 रुपये आम मेंथी अचार- प्रति 500 ग्राम – 80 रूपये मिर्च का अचार – प्रति 500 ग्राम – 100 रूपये

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!