नर्मदा पुरम होशंगाबाद ने ताप्ती क्लब मुलताई एवं बैतूल एकेडमी को हराकर सुपर आठ में जगह बनाई
सारनी। कुशाभाऊ ठाकरे जन शताब्दी वर्ष के उपलक्ष पर जन आदर्श स्पोर्ट्स क्लब के तत्वधान में स्वर्गीय विजय कुमार खंडेलवाल जी की स्मृति में राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के
बारवे दिन तीन मैच खेले गये। पहला मैच एडी बॉयज होशंगाबाद नर्मदापुरम एवं मां ताप्ती क्रिकेट मुलताई के बीच खेला गया।। मां ताप्ती क्रिकेट क्लब मुलताई ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए होशंगाबाद नर्मदापुरम ने निर्धारित 12 ओवरों में 5 विकेट खोकर 130 रन बनाए । 131 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मां ताप्ती क्रिकेट क्लब मुलताई ने 11 ओवर में आलआउट होकर मात्र 95 रन ही बना पाई और 36 रनों से यह मैच हार गई। इस मैच के मैन ऑफ द मैच ए डी बॉयज होशंगाबाद नर्मदापुरम के प्रशांत जिन्होंने अपने बल्ले से 37 रन मार कर मैन ऑफ द मैच बने। मैन आफ द मैच का पुरूस्कार मीनाल बड़ें अंडर 18 ड़िविजन प्लेयर द्वारा दिया गया।
आज के दिन का दूसरा मैच एकेडमी बैतूल और वैंपायर इलेवन शाहपुर के बीच खेला गया। जिसमें एकेडमी बेतूल ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी वैंपायर इलेवन शाहपुर ने निर्धारित 12 ओवर में 7 विकेट खोकर 86 रन बनाए 87 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एकेडमी बैतूल ने 6 ओवर में 90 रन मारकर यह मैच 8 विकेट से जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच डॉक्टर वरुण वर्मा जिन्होंने 16 गेंद पर 36 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच बने।
आज के दिन का तीसरा मैच ए डी बॉयज होशंगाबाद नर्मदापुरम और ऐकेडमी बैतूल के बीच खेला गया बैतूल अकैडमी ने टॉस जीतक कर क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया । पहले बल्लेबाजी करने उतरी के ए डी बॉयज होशंगाबाद नर्मदापुरम ने निर्धारित 12 ओवरों 8 विकेट खोकर 115 रन बनाए 116 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैतूल अकैडमी ने निर्धारित 12 ओवर खेलते हुए 7 विकेट खोकर 100 रन ही बना पाई और यह मैच 15 रनों से ऐ डी बॉयज होशंगाबाद नर्मदापुरम ने जीत लिया इस मैच के मैन ऑफ द मैच विवेक रहे।
मैच के मुख्य अतिथि बैतूल से पधारे एस पी वर्मा जिला लोक अभियोजन अधिकारी,शशिकांत नागले विशेष लोक अभियोजक, ओ पी सूर्यवंशी वरिष्ठ ए डि पि ओ,अमित राय वरिष्ठ ए डि पि ओ,सौरभ सिंह ठाकुर ए डि पि ओ सलोनी मैडम,नगर पालिका सारणी उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा, मुकेश भालेकर मीनल बर्डे, प्रकाश सिंह, रंजीत सिंह सुधा चंद्रा जीपी सिंह नन्हे सिंह प्रमोद कुमार सिंह योगेश बर्डे मुकेश यादव गणेश मस्की अमित अग्रवाल अजय प्रजापति खुशीलाल पवार किशोर डेहरिया बंटी पंडाग्रे राजा गोहे सुभाष सिंह संजीत चौधरी रोहन रघुवंशी ललित रघुवंशी गणेश मस्की शुभम जैन चांद अंसारी रोहित अग्रवाल अंकित सिंह उपस्थित थे।