नपा में प्रेसिडेंट इन काउंसिल की बैठक: सारनी की सड़कों का होगा जीर्णोद्धार, शोभापुर की पुलिया बनेगी 49 में से 48 बिंदुओं पर बनी सहमती, विकास कार्यों के विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा।

RAKESH SONI

नपा में प्रेसिडेंट इन काउंसिल की बैठक: सारनी की सड़कों का होगा जीर्णोद्धार, शोभापुर की पुलिया बनेगी

49 में से 48 बिंदुओं पर बनी सहमती, विकास कार्यों के विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा।

 

 

सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी में गुरूवार 30 सितंबर 2021 को प्रेसिडेंट इन काउंसिल की बैठक नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती आशा महेंद्र भारती की उपस्थिति में हुई। बैठक में पीआईसी सदस्यों ने विकास के 49 में 48 बिंदुओं को मंजूरी दी। मुख्यतः पावर जनरेटिंग कंपनी की रिहायशी क्षेत्र की कॉलोनियों की सड़कों का सुधार किया जाएगा। शोभापुर सुपर मार्केट की पुलिया का सुधार कार्य होगा। बैठक के दौरान अन्य निर्माण कार्यों की दरों को भी मंजूरी दी गई।
अध्यक्ष श्रीमती आशा महेंद्र भारती के कक्ष में आयोजित बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सी.के. मेश्राम, पीआईसी सदस्य श्री नेहरू बेले, श्री सुखदेव वामनकर, श्री मनोज वागद्रे, श्रीमती सायरा बानो अंसानी, श्रीमती शकुंतला पाटिल, श्री शांतिलाल पाल, श्रीमती अनीता बेलवंषी उपस्थित थे। इस दौरान शोभापुर सुपर मार्केट की पुलिया 11.27 लाख रूपये में तैयार की जाएगी। इसकी दरों को मंजूरी दी गई। वहीं वार्ड 29 में छत समेत मंच, वार्ड 29 में आरसीसी नाली, वार्ड 36 में आरसीसी नाली, वार्ड 4 में मंच, वार्ड 6 में मंच, वार्ड 19 में नाले का गहरीकरण, आरसीसी नाली, वार्ड 25 पेविंग ब्लाक वार्ड 19 में सीसी रोड, वार्ड 4 में आरसीसी नाली, वार्ड 6 में आरसीसी नाला निर्माण, वार्ड 9 में आरसीसी नाली, वार्ड 8 में नाली, छत समेत मंच निर्माण वार्ड 11 में पेवर ब्लाक, वार्ड 16 में मंच सहित छत, पेविंग ब्लाक, वार्ड 17 में सीसी रोड, वार्ड 18 में पुलिया, आरसीसी रिटेनिंग वाल, वार्ड 19 में मछली मार्केट में चबूतरा निर्माण, वार्ड 20 डॉ. विश्वास के पास, आरसीसी शिाव मंदिर के पास आरसीसी नाला, वार्ड 22 में छत समेत मंच निर्माण, पेविंग ब्लाक, वार्ड 28 में पेविंग ब्लाक, 35 में छत समेत मंच निर्माण, वार्ड 35 में मस्जिद के पास पेवर ब्लाक, वार्ड 36 में वृद्धाश्रम तक पहुंच मार्ग, वार्ड 36 मस्जिद के पास पेवर ब्लाक लगाने को मंजूरी दी गई। बैठक में सहायक लेखा अधिकारी बृजेश नागर, स्वच्छता अधिकारी श्री केके भावसार, उपयंत्री रविंद्र वराठे, श्री नितिन मीणा, श्री केएल सोनारे, श्री विनायक बागड़े, श्री तीरथसिंह वरकड़े, रामस्वरूप सतवंशी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
कंपोस्ट मषीन आएगी, जलप्रदाय शाखा को मिलेगा नया वाहन
नगर पालिका में स्वच्छ भारत मिशन के तहत कंपोस्ट मशीन खरीदी जाएगी। इससे कचरा निपटारे में मदद मिलेगी। जलप्रदाय शाखा को एक नया वाहन मिलेगा। वार्ड 25 में पुराना वाचनालय तोड़कर नया स्टोर कम वाचनालय बनाया जाएगा। कर्मचारी मंगल मूर्ति धोटे की सड़क हादसे में मृत्यु के बाद उनकी पत्नी को अनुकंपा नियुक्ति देने एवं कर्मचारी स्व. पन्नालाल सारवान की पुत्री को भी अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने को मंजूरी दी गई।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!