नपा क्षेत्र सारणी के कोयलाचंल क्षेत्र पाथाखेड़ा शोभापूर के शेष बचे हुए वार्डो में विद्युत विस्तारीकरण आवश्यक : – रंजीत सिंह

RAKESH SONI

नपा क्षेत्र सारणी के कोयलाचंल क्षेत्र पाथाखेड़ा शोभापूर के शेष बचे हुए वार्डो में विद्युत विस्तारीकरण आवश्यक : – रंजीत सिंह

कचरा,डस्ट,मुरम,होम पाइप,पुताई,के वार्षिक दरो की निविदा आमंत्रित करे नपा सारणी :- रंजीत सिंह

 


सारनी:- भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला मंत्री एवं विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को पत्र लिखकर नपा क्षेत्र नगर पालिका द्वारा विद्युत विस्तारीकरण कार्य से वंचित वार्डो में विद्युत विस्तारीकरण कार्य संपादित कराए जाने एवं कचरा,डस्ट,मुरम,होमपाईप, पुताई के वार्षिक कार्या की निविदा आमंत्रित किए जाने की मांग की है। प्रेस नोट जारी कर
भारतीय जनता के पूर्व जिला मंत्री एवं विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह ने बताया की नपा क्षेत्र सारणी के पाथाखेड़ा शोभापुर के कई वार्ड ऐसे है जहां आज भी मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी की बिजली नहीं पहुंच पाई है वेकुली प्रबंधन द्वारा उक्त वार्डों में बिजली आपूर्ति बाधित की जा रही है जिससे वार्ड वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित करके शीघ्र अति शीघ्र विद्युत विस्तारीकरण की कार्य योजना बनाकर विद्युत आपूर्ति की जाने की आवश्यक है। साथ ही नपा द्वारा कचरा,डस्ट,मुरम,होम पाइप,पुताई,के वार्षिक निविदा आमंत्रित की जाती है किंतु मार्च में लॉक डाउन होने के कारण एवं परिषद की बैठक ना होने का हवाला देकर वार्षिक दरो की वार्षिक निविदाएं आमंत्रित नहीं की गई है जिससे नपा के प्रति अशतोषं व्याप्त है जल्द से जल्द परिषद की बैठक बुलाकर वार्षिक दरो के टेड़र बुलाने की मांग की है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!