नगर पालिका सारणी मजदूर संघ के कर्मचारियों ने अपने मुख्य मांगों को लेकर अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

RAKESH SONI

नगर पालिका सारणी मजदूर संघ के कर्मचारियों ने अपने मुख्य मांगों को लेकर अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

सारणी:- नगर पालिका परिषद सारणी के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर नगर पंचायत मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष के के भावसार एवं जिला महामंत्री हरिओम कुशवाहके नेतृत्व में इकाई अध्यक्ष ललित सोना और संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यगणों के साथ नगर पालिका परिषद सारणी के मुख्य अधिकारी सी के मेश्राम को ज्ञापन सौंपा। नगर पालिका परिषद सारणी संघ के सचिव निराकार सागर ने बताया कि ज्ञापन में कर्मचारियों की 14 सूत्रीय प्रमुख मांगे जो रखी गई है वह इस प्रकार है। समस्त मासिक श्रमिकों को स्थापना व्यय की सीमा में विनियमित किया जाए। मासिक श्रमिक विनियमित एवं नियमित कर्मचारियों के आश्रितों को भी अनुकंपा नियुक्ति का लाभ तत्काल प्रभाव से दिया जाए। समस्त विनियमित कर्मचारियों को शासन के नियमानुसार चतुर्थ श्रेणी के पद पर नियमित किया जाए। समस्त कंप्यूटर ऑपरेटर एवं अन्य विभागों के डिप्लोमा धारक कर्मचारियों को उच्च कुशल का वेतन दिया जाए। मासिक श्रमिकों को कलेक्टर दर के आधार पर विगत माह का एरियर्स दिया जाए। मासिक श्रमिकों को शासन के नियम अनुसार आकस्मिक सी एल आकाश की पात्रता दी जाए। निकाय के समस्त कर्मचारियों को मासिक वेतन पर्ची दिया जाए। समयमान वेतनमान का इसी माह एरियर्स सहित भुगतान किया जाए। स्वच्छता शाखा में तैनात सभी मैदानी अधिकारी कर्मचारियों को पुराना वर्दी धुलाई भत्ता में संशोधन कर नया वर्दी भत्ता बड़ा कर दिया जाए। शासन के निर्देशानुसार मासिक श्रमिकों को कौन-कौन सी सुविधाएं लागू की गई है। इसकी विस्तृत जानकारी पत्र के साथ संघ को अवगत कराया जाए। स्वच्छता शाखा के जनसेवकों के द्वारा वाहन चालक का कार्य किया जा रहा है। उन्हें वाहन चालक का आदेश दिया जाए। फायर और जल विभाग के कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश एवं फायर के कर्मचारियों को वर्दी प्रधान किया जाए। स्वच्छता शाखा में किसी कारणवश जगह खाली होने पर संबंधित कर्मचारी के परिवार के सदस्यों को कार्य पर रखा जाए। ना कि अन्य लोगों को कार्य पर रखा जाए। शासन के आदेश अनुसार अवकाश के दिनों में अति आवश्यक कार्य को कराना छोड़ कर, शासन के बिना आदेश के अनुसार अवकाश के दिनों में भी कार्य कराए जाने पर कर्मचारी को उनके पारिवारिक अति आवश्यक कार्य के आधार पर अवकाश रेस्ट दिया जाए। ज्ञापन सौंपने वाले संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यगण कार्यवाहक अध्यक्ष संदीप डोंगरे, सह सचिव रामकरण पथरोड, रंजीत डोंगरे, सतपाल सोनी, कोषाध्यक्ष विनोद परिहार, प्रचार मंत्री अनुराग सहगल, कार्यालय कार्यकारिणी उमेश परते, रामकिशोर उईके, सत्यम नागेश, आशीष मदने, पंडित डोंगरे आदि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!