नगर पालिका में 10, 20 हजार एवं 2 लाख के लोन का पंजीयन शुरू
सारनी। दीन दयाल अंत्योदय योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत बीपीएल परिवारों को रोजगार स्थापित करने के लिए 2 लाख रूपए का ऋण प्रदान किया जा रहा है। इसके लिए नगर पालिका में पंजीयन शुरू कर दिए गए हैं। साथ ही पथ विक्रेताओं को 10 हजार रूपए एवं पूर्व में 10 हजार का ऋण ले चुके पथ विक्रेताओं को 20 हजार रूपए के ऋण भी प्रदान किए जा रहे हैं। इसके लिए भी पंजीयन किए जा रहे हैं। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सीके मेश्राम ने बताया कि दीन दयाल अंत्योदय योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन डे-एनयूएलएम के तहत बीपीएल परिवारों को रोजगार हेतु 2 लाख तक के ऋण प्रदान करने के लिए विभिन्न बैंकों के माध्यम से 50 हितग्राहियों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इसके लिए 18 से 45 वर्ष आयु के आवेदक नगर पालिका कार्यालय में अपना पंजीयन करा सकते हैं। पात्र हितग्राहियों को बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। इसी तरह पथ विक्रेताओं को 10 हजार रूपए एवं पूर्व में जिन पथ विक्रेताओं द्वारा 10 हजार का ऋण लिया था और उनके द्वारा इन्हें जमा कर दिया गया है, उन्हें 20 हजार रूपए का ऋण प्रदान किया जाएगा। इसके आवेदन भी वे नगर पालिका की ऋण शाखा में जमा कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आधार से लिंक मोबाइल एवं सभी आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी एवं मूल प्रति लाना अनिवार्य है।
कौशल विकास प्रशिक्षण व स्व सहायता समूहों का पंजीयन भी शुरू
नगर पालिका में डे-एनयूएलएम योजना के तहत कौशल विकास प्रशिक्षण का आयोजन भी किया जाएगा। इसके लिए 18 से 35 वर्ष के युवा पंजीयन करा सकते है। नोडल अधिकारी श्री केके भावसार ने बताया कि योजना के तहत स्किल डेवलपमेंट के लिए युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उक्त योजना में फिलहाल छात्रवृत्ति का कोई प्रावधान नहीं है। इसके अलावा महिला स्व सहायता समूहों का पंजीयन भी किया जा रहा है। सभी पंजीयन के लिए नगर पालिका में संपर्क किया जा सकता है।