नगर पालिका मजदूर संघ ने की नियमित कर्मियों को वेतन वृद्धि व दैवेभो को एरियर्स देने की मांग

सारनी। नगर पालिका मजदूर संघ (बीएमएस) के बैनर तले शुक्रवार 27 अगस्त को नगर पालिका कर्मचारियों ने दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को एरियर्स का भुगतान व नियमित कर्मचारियों को वेतनवृद्धि का लाभ देने की मांग को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती आशा महेंद्र भारती एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सीके मेश्राम को ज्ञापन सौंपा।
नगर पालिका मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष श्री केके भावसार, महामंत्री श्री हरिओम कुशवाहा ने बताया कि निकाय में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को बढी हुई कलेक्टर दर से भुगतान माह जुलाई से किया जा रहा है । कृपया माह अप्रेल 2021 से माह जून 2021 तक के वेतन की बकाया एरियर्स राशि का भुगतन कर्मचारियों को कराने, साथ ही शासन निर्देशानुसार नियमित कर्मचारियों को वर्ष 2020-21 की वेतनवृद्धि का लाभ भी देने की मांग को लेकर उक्त ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर ललित सोनी निराकार सागर, रंजीत डोंगरे, जीवनलाल बोहित, रामकरण पथरौट, संदीप डोंगरे, विनोद परिहार, किशोरी सोना, श्याम डोंगरे, मोहन पटवा, कामदेव सोनी एवं अनुराग सहगल सहित अन्य उपस्थित थे। अध्यक्ष श्रीमती भारती व सीएमओ श्री मेश्राम ने जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।