नगर पालिका ने बाजारों व सार्वजनिक स्थानों को किया संक्रमण मुक्त, लगातार चलेगा अभियान
सारनी। कोविड-19 के प्रकरणों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए नगर पालिका ने अब शहर के सार्वजनिक स्थानों, बाजारों को सेनेटाइज करने का काम शुरू कर दिया है। नगर पालिका की टीम ने शहर में प्रत्येक रविवार को कई क्षेत्रों में उक्त कार्य किया।
नगर पालिका के स्वच्छता अभियान नोडल आफीसर व सेनेटरी इंस्पेक्टर केके भावसार ने बताया शासन के निर्देषा के अनुसार सार्वजनिक स्थानों पर उक्त सेनेटाइजेषन का काम किया गया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सीके मेश्राम के निर्देष पर महामारी को नियंत्रित करने व लोगों को जागरूक करने के लिए सतत अभियान चलाया जा रहा है। नगर के सार्वजनिक स्थान जैसे बस स्टैंड, सभी बैंक परिसर, शाॅपिंग काम्प्लेक्सों, पोस्ट आफिस, एटीएम परिसर, सार्वजनिक बाजारों, बैठक स्थलों व कार्यालयों को संक्रमण रोधी दवाओं का छिड़काव कर सेनेटाइज किया गया। यह कार्य सतत जारी रहेगा। नगर पालिका ने इसके लिए एक टीम तैनात कर रखी है। श्री भावसार ने बताया नगर पालिका ने कार्यालय में कोरोना कंट्रोल रूम बनाया है। उन्होंने कहा कोई संदिग्ध जानकारी यहां दी जा सकती है। यदि कोई व्यक्ति महाराष्ट्र अथवा अन्य राज्य से आया है तो उसकी जनाकारी नगर पालिका को किसी भी माध्यम से प्रदान करें।
कोविड नियमों का पालन करें लोग, कचरा वाहनों से भी जागरूकता
नगर पालिका ने लोगों को कोविड नियमों की जानकारी देने के लिए अपने वाहनों से उद्घोषणा का कार्य शुरू कर दिया है। कचरा एकत्रित करने वाले वाहनों के अलावा सभी प्रमुख वाहनों से लोगों से लाॅक डाउन के दौरान घरों में रहने, सार्वजनिक स्थानों पर ना जाने, अत्यावष्यक होने पर कोविड नियमों के तहत सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करने, हमेषा मास्क लगाने, समय≤ पर साबुन से हाथ धोने, सेनेटाइजर का उपयोग करने जैसी सलाह दी जा रही है।