नगर पालिका के संबल अधिकारी संबल राशि निकालने के लिए करते हैं पैसों की मांग

RAKESH SONI

नगर पालिका के संबल अधिकारी संबल राशि निकालने के लिए करते हैं पैसों की मांग

 

 

सारणी। नगर पालिका सारणी के संबल अधिकारी द्वारा गरीब हितग्राहियों को मुख्यमंत्री संबल योजना के अंतर्गत दी जाने वाली संबल राशि निकलवाने के एवज में रुपयों की मांग की जाती है। एवं जो पात्र हितग्राही अधिकारी को पैसे देने में सक्षम नहीं होते हैं उनकी संबल राशि को लंबे समय तक रोक कर रखा जाता है। साथ ही जिन हितग्राहियों से रुपए लेकर पहले राशि निकाल दी जाती है। उनका डाटा भी संबंल अधिकारी द्वारा संबल पोर्टल पर से डिलीट कर दिया जाता है। उक्त भ्रष्टाचार की जानकारी हितग्राहियों द्वारा आप पार्टी जिला मीडिया प्रभारी आशीष खातरकर को दी गई एवं उन्हें बताया गया कि नगरपालिका सारणी के अधिकारी द्वारा गरीब हितग्राहियों की संबल राशि हेतु जो अनुचित रूप से रुपयों की मांग की जा रही है उसकी शिकायत मुख्य नगरपालिका अधिकारी सीके मेश्राम से की जाए और हितग्राहियों से रुपयों की मांग करने वाले अधिकारी पर निलंबन की कार्यवाही की जाए। जनता द्वारा की गई शिकायत को लेकर आप पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी आशीष खातरकर द्वारा नगर पालिका परिषद सारणी के मुख्य नगरपालिका अधिकारी सीके मेश्राम को ज्ञापन देकर अवगत कराया गया और इस संबंध में अति शीघ्र जांच की मांग गई है। इसके पूर्व में भी एक गरीब हितग्राही के संबल योजना का पैसा भाजपा पार्षद द्वारा अनुचित रुप से निकाला गया था। जिसके बाद नगर पालिका सारणी में हड़कंप मच गया था भाजपा ने तो भाजपा पार्षद को अपने पद से हटा दिया था किंतु नगर पालिका के संबल अधिकारी पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई।उक्त भ्रष्टाचार को याद दिलाते हुए आशीष खातरकर ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी से 3 दिन के भीतर जांच कर जांच रिपोर्ट देने की बात कही है। यदि मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा इस बार जांच नहीं की गई तो आप पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी आशीष खातरकर इस भ्रष्टाचार की शिकायत बैतूल जिला कलेक्टर से करेंगे और दोषी अधिकारियों के निलंबन की मांग करेंगे। ज्ञापन देने वालों में आप जिला मीडिया प्रमुख आशीष खातरकर एवं उनके साथी एडवोकेट शंभू पंडोले, मनोज मंडलेकर, संजय लोखंडे, भरत खंडागरे एवं देवेंद्र जाटव उपस्थित थे।*

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!