नगरीय क्षेत्र सारनी में चालु हुआ 18+ उम्र का टिकाकरण कोविड के 18+ टिकाकरण के लिये युवाओं में उत्साह

RAKESH SONI

नगरीय क्षेत्र सारनी में चालु हुआ 18+ उम्र का टिकाकरण कोविड के 18+ टिकाकरण के लिये युवाओं में उत्साह

सारनी:- कोविड टिकाकरण के पूर्व दो चरणों की भात्ति आज जब नगरीय क्षेत्र सारणी के शोभापूर डिसंपेसरी में 18+ उम्र का टिकाकरण चालु हुआ तो युवाओ में टिकाकरण के लिए उत्साह देखा गया । सुबह से हि अपने निर्धारित समय पर युवाओं द्वारा कोविड-19 का टीकाकरण कराने के लिए जागरूक दिखे। प्रेस नोट जारी कर भाजपा मंडल अध्यक्ष नाग्रेन्द्र निगम, महामंत्री किशोर बरदे,प्रकाश शिवहरे ने बताया की आज शोभापुर कालोनी की वेकोली डिस्पेंसरी में 18 से 44 उम्र के लोगो का टिकाकरण प्रारम्भ हुआ जिसमें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के आधार पर 100 युवाओ कोविशील्ड का टिका लगा है। प्रेस नोट के माध्यम से भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र निगम, भाजपा टिकाकरण अभीयान के मंडल प्रभारी किशोर बरदे, मंडल महामंत्री प्रकाश शिवहरे ने कहाँ की सारनी के युवाओं में टिकाकरण को लेकर उत्साह है इसलिए क्षेत्र के सांसद दुर्गादास उइके, पूर्व सांसद हेमंत खण्डेलवाल,जिला अध्यक्ष आदित्य बाब्ला शुक्ला, विधायक डाँ योगेश पंडाग्रे से नगर पालिका क्षेत्र सारणी मैं कोविड टीकाकरण केंद्र खोलने की मांग स्थानीय भाजपा नेताओ कार्यकताओ द्वारा की गई थी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज नगरी क्षेत्र सारणी में18+ उम्र का टिकाकरण शोभापुर डिस्पेंसरी में चालु किया गया है जिससे युवाओ में कोविड टिकाकरण के लिए उत्साह देखा गया है भाजपा नेताओ ने नगर वासीयो से आगे आकर कोविड का टिकाकरण अभीमान में सहभागीता निभाने कोरोना वायरस को हराने की अपील की है ।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!