नगरपालिका परिषद सारनी में हो रहे श्रमिकों का शोषण:- नागेंद्र निगम

RAKESH SONI

नगरपालिका परिषद सारनी में हो रहे श्रमिकों का शोषण:- नागेंद्र निगम

 

 

सारणी। नगरपालिका परिषद सारनी में हो रहे श्रमिकों का शोषण को लेकर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष नागेंद्र निगम ने एक प्रेस नोट जारी कर नगर पालिका सीएमओ एवं श्रम अधिकारी बैतूल को अवगत कराया कि नगरपालिका सारनी ठेकेदारों द्वारा जो भी ठेका कार्य हो रहे है उन ठेकेदारों को यह जानकारी आपके द्वारा दिया जाये कि ठेकेदार ठेका कार्य प्रारम्भ करने से पहले ठेके पर जो भी श्रमिक लगाये जा रहे हैं उनकी एक लिस्ट बनाकर नगरपालिका मे संबंधित अधिकारी को दिया जाये एवं उन श्रमिकों का आपके द्वारा परिचय पत्र बनाया जाये ऐसी स्थिति में कम से कम यह तो साबित होगा कि यह श्रमिक कौन से ठेकेदार का है। और उसी श्रमिक का ईपीएफ एवं लेबर इसोरेस भी होना चाहिए तभी मिल पास किया जाये देखा जा रहा है कि बहुत से ठेकेदार ना तो ईपीएफ भरते और ना ही जीएसटी भरते हैं। यह केवल लीपापोती कर बिल पास करा लेते हैं। साथ ही एक लेबर पेमेन्ट सीट भी लिया जाये उस पर लेबर की सम्पूर्ण जानकारी होना चाहिए लेबर को सही पेमेन्ट एवं ईपीएफ दिया जाना चाहिए बैंक पेमेन्ट के साथ। कुछ नगरपालिका ठेकेदारों के श्रमिक आज भाजपा कार्यालय सारनी में उपस्थित हुये और मुझे मौखिक जानकारी दी इसलिये बिल पास करने से पहले

1) वार्ड पार्षद का लिखा हुआ प्रमाणिकरण
2) बैंक पेमेन्ट
3) लेबर पेमेन्ट सीट
4) ईपीएफ सीट
5) जीएसटी इसके बिना बिल पास न किया जाये ।
उपरोक्त सभी बिन्दुओं पर ध्यान देते हुये सीध निर्णय लेकर आदेश जारी करने की मांग कि है

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!