नगरपालिकाओं की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण 2022 की तैयारी के लिए प्रक्रिया एवं समय सारणी घोषित
नगरीय निकायों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण वर्ष 2022 की तैयारी के लिए प्रक्रिया एवं समय सारणी जारी की गई है।
बैतुल:- जारी कार्यक्रम के अनुसार द्वितीय चरण के तहत 28 मार्च 2022 को फोटोरहित प्रारूप मतदाता सूची वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता सूची का नगरपालिका वार्ड एवं अन्य विहित स्थानों पर 04 अप्रैल को सार्वजनिक प्रकाशन किया जाएगा।
तृतीय चरण के तहत 04 अप्रैल से 11 अप्रैल तक दावा-आपत्ति केन्द्र पर दावा-आपत्ति प्राप्त की जाएगी। दावा-आपत्ति आवेदन पत्रों के निराकरण की अंतिम तिथि 16 अप्रैल निर्धारित की गई है।
25 अप्रैल को फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची का नगरपालिका वार्ड तथा अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन होगा।