नकली बीज, दवा के कारोबारियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई – कमल पटेल
बेतूल:- प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने नकली बीज , दवा और खाद बेचने वाले लोगों पर सख़्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कल 12 मई को धार जिले में कृषि विभाग के एक दल ने छापा मारी करके गुजरात के रास्ते नकली बीजों की तस्करी के एक रैकेट को धर दबोचा है।
किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि नकली बीजों की खरीद फरोख्त की लगातार सूचना मिल रही थी जिसके बाद उन्होंने विभाग को इसके खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिये थे।
जैसे ही विभाग को धार जिले के कुक्षी औऱ मनावर में इस संबंध में पता चला कार्रवाई की गई और लगभग 5 क्विन्टल कपास के 4जी नामक अमानक बीज पकड़े गए हैं। श्री पटेल ने बीज बेचने वाली गुजरात की दो कंपनियों और उनसे माल खरीदने वाले व्यापारियों के खिलाफ तकाल एफआईआर दर्ज करवाने के आदेश दिए हैं।
मंत्री श्री पटेल ने धार जिले के एसपी को सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं जिससे भविष्य में कोई भी नकली, बीज और दवा का मध्य प्रदेश में काम करने का साहस न कर पाए।