सीएम बोले सारणी की चिंता मैं करूंगा, मेरे रहते आंदोलन की आवश्यकता नहीं
नई यूनिट को लेकर विधायक पंडाग्रे के नेतृत्व में सीएम से मिला प्रतिनिधि मंडल
सीएम ने कहा नहीं उजड़ेगा सारणी
सारणी । सतपुड़ा ताप विद्युत गृह में नई यूनिटों की स्थापना को लेकर आज अपरान्ह क्षेत्रीय विधायक योगेश पंडाग्रे एवं सांसद दुर्गादास उइके के नेतृत्व में सारणी के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल द्वारा मुख्यमंत्री को सारणी में पावर हाउस की यूनिटें बंद होने के कारण रोजगार की समस्या एवं पलायन के मुद्दे पर ध्यान आकर्षित कराया गया। इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सारणी की चिंता मैं करूंगा मेरे रहते इस विषय पर किसी को आंदोलन करने की आवश्यकता नहीं है । बिना आंदोलन के ही सारणी की सारी समस्याएं हम हल कर देंगे। उन्होंने कहा कि सारणी में पावर हाउस की नई यूनिटों की स्थापना को लेकर हम गंभीरता से विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने पूर्व में भी सारणी में बिना किसी आंदोलन के 250-250 मेगावाट की दो यूनिट स्वीकृत की थी। आगे भी सारणी की चिंता हम कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि 15 दिन पूर्व भी विधायक डॉक्टर पंडाग्रे यह विषय मेरे पास लेकर आए थे। तब भी मैंने उन्हें सारणी के भविष्य के बारे में आश्वस्त किया था। आज फिर कह रहा हूं कि आप चिंता ना करें सब अच्छा होगा। हम किसी भी हालत में सारणी को उजड़ने नहीं देंगे। प्रतिनिधिमंडल में सारणी संघर्ष समिति के संयोजक अरविंद सोनी विशाल बत्रा, रमेश हारोड़े, सुनील भारद्वाज विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह मंडल अध्यक्ष नागेंद्र निगम, महामंत्री प्रकाश शिवहरे, नगर पालिका उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा,भाजपा भाजपा नेता प्रतिपक्ष संजय अग्रवाल, बगडोना, व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजू बत्रा, काली माई व्यापारी संघ के सचिव देवेंद्र सोनी, रविंद्र देशमुख आदि प्रतिनिधि शामिल थे।
खदान के भूमिपूजन के लिए आमंत्रण दिया
वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड पाथाखेड़ा में खुलने जा रही तंवर थ्री एवं गांधीग्राम खदान के भूमि पूजन के लिए विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आमंत्रण दिया उन्होंने कहा कि मार्च माह में आप के कर कमलों से कोयला खदानों का शुभारंभ होने से क्षेत्र में एक नई ऊर्जा आएगी। विधायक डॉक्टर पंडाग्रे के आमंत्रण पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें विश्वास दिलाया कि इस अवसर पर में मौजूद रहूगा।
सतपुड़ा जलाशय की जलकुंभी के निस्तारण के लिए की चर्चा
विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सारणी के सतपुड़ा जलाशय को कवर कर चुकी चाइनीस झालर के निस्तारण की योजना बनाने का आग्रह किया मुख्यमंत्री ने कहा कि सारणी की प्रमुख जल संरचना सतपुड़ा जलाशय से चाइनीस झालर के निस्तारण के लिए योजना बनाकर मद आवंटित कर सतपुड़ा जलाशय को चाइनीस झालर से मुक्ति दिलाई जाएगी मुख्यमंत्री ने कहा कि सारणी की सभी प्रमुख समस्याएं मेरे संज्ञान में है विधायक पंडाग्रे द्वारा पूर्व में भी कई बार इन समस्याओं से मुझे अवगत कराया है इन सारी समस्याओं का समाधान जल्द ही किया जाएगा सारणी की जनता मेरी अपनी जनता है सारणी को मैं किसी भी परिस्थिति में उजड़ने नहीं दूंगा।