धामनगांव के लकवा ग्रसित श्री पुरुषोत्तम अमरघड़े ने लगवाया कोविड का टीका

RAKESH SONI

धामनगांव के लकवा ग्रसित श्री पुरुषोत्तम अमरघड़े ने लगवाया कोविड का टीका

बैतूल:- जिले के विकासखण्ड भैंसदेही के ग्राम धामनगांव निवासी 45 वर्षीय श्री पुरूषोत्तम अमरघड़े ने कोविड का टीका लगवाया। श्री अमरघड़े लकवाग्रस्त हैं। उन्होंने बताया कि एलएचव्ही श्रीमती मीरा मिरासे, श्रीमती लक्ष्मी राजगुरू एवं आशा कार्यकर्ता सुश्री हेमलता साहू द्वारा बताया गया कि यह टीका कोरोना जैसी महामारी से बचाव करेगा। यह टीका लगवाना फायदेमंद है, यह जानकर मैं अपने परिवार के साथ आरोग्य केन्द्र धामनगांव टीकाकरण स्थल पर पहुंचा और कोविड का टीका लगवाया। उन्होंने कहा कि कोरोना बीमारी से बचाव हेतु आवश्यक है जो भी पात्र नागरिक हैं वे टीकाकरण अवश्य करवाएं और इस बीमारी से स्वयं भी बचें और दूसरों को भी सुरक्षित करें।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!