धरोहर बचाने फिर शुरू हुआ सतपुडा जलाशय स्वच्छता अभियान।
छठ घाट पर जुटने लगे श्रमदानी।

सारनी। धरोहर बचाने सतपुडा डेम के छठ घाट फिर से श्रमदानी जुटने लगे हैं। कोरोना की दूसरी लहर की वजह से स्थगित सतपुडा जलाशय स्वच्छता अभियान रविवार को फिर से शुरू हो गया है। जल प्रहरी मोहन नागर के आह्वान पर जुटे तीन दर्जन श्रमदानियों ने दो घण्टे तक श्रमदान किया। विभिन्न संस्थाओं एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने सामूहिक रूप से श्रमदान कर दो ट्राली जलीय खर पतवार जलाशय से बाहर निकाला। सतपुडा ताप विद्युत गृह के अतिरिक्त मुख्य अभियंता गुरुनाथ श्री निवास सहित मछुआरा समुदाय,भोजपुरी एकता मंच,विद्या भारती,बीएमएस सहित अन्य संगठन के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सामूहिक श्रमदान में हिस्सा लिया।
जल प्रहरी मोहन नागर ने बताया कि अभियान पहले की तरह प्रति रविवार चलेगा। दीपावली के बाद से मछुआरा समाज के सहयोग से इसे प्रति दिन चलाने का प्रयास किया जाएगा। गौरतलब है कि चाइनीज झालर एवं जलीय खर पतवार की वजह से अपना अस्तित्व खो रहे सतपुडा डेम को बचाने के लिए जन भागीदारी से अभियान प्रारंभ किया गया था। लगभग दो महीने तक चले इस अभियान में सैकड़ो ट्रॉली मलवा जलाशय से बाहर निकाला गया था। डेम का एक बड़ा हिस्सा चाइनीज झालर से मुक्त हो कर स्वच्छ दिखाई देने लगा था। अचानक आई कोरोना की दूसरी लहर एवं लॉक डाउन की वजह से अप्रैल में अभियान को स्थगित कर दिया गया था। बरसात बीत जाने के बाद जलाशय एक बार फिर से चाइनीज झालर से ढंक गया है। रविवार को फिर से स्वच्छता अभियान शुरू किया गया है।
सतपुडा जलाशय स्वच्छता अभियान -2 के शुभारंभ अवसर पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता गुरुनाथ श्री निवास,पूर्व सैनिक राजेश सिंह भदौरिया,ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष मोहन मोरे,मछुआरा समुदाय से राजू दायरे,दीपक मण्डल,भोजपुरी समाज के रणजीत सिंह,कमलेश सिंह, नगरपालिका उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा, अजा मोर्चा से राजकुमार नागले, राहुल कापसे, विद्या भारती से अम्बादास जी सुने,योगेंद्र ठाकुर,बीएमएस से सुदामा सिंह,ललित सोना, डीपी मिश्रा, बीड़ी त्रिपाठी,जितेंद्र वर्मा,मनीष सिंह चौहान, पुष्पलता बारंगे,प्रवीण सोनी,दीपक सिंह,विकास विश्वास,राजेश पाटिल,विनोद परिहार सहित अनेक लोगों ने श्रमदान में हिस्सा लिया।