दौड़ेगा मध्यप्रदेश जीतेगा मध्यप्रदेश प्लाग रन सह स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम आज
सारनी। देश-प्रदेश को स्वच्छ बनाने के लिए नगर पालिका परिषद सारनी के तत्वावधान में दौड़ेगा मध्यप्रदेश जीतेगा मध्यप्रदेश प्लाग रन सह स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन शनिवार 25 दिसंबर को सुबह 9 बजे से शॉपिंग सेंटर में किया गया है।
नगर पालिका परिषद सारनी के मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी. के. मेश्राम ने जानकारी हुए बताया कि मध्यप्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय के निर्देश पर उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि इंदौर में आयोजित मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की प्रेरणा कार्यशाला का सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसी प्रेरणा कार्यक्रम के तहत दौड़ेगा मध्यप्रदेश जीतेगा मध्यप्रदेश प्लाग रन सह स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन निकाय क्षेत्र में अंबेडकर चौक शॉपिंग सेंटर से सुबह 9 बजे शुरू होगा। सेनेटरी इंस्पेक्टर के. के. भावसार ने बताया कि शॉपिंग सेंटर से जी-टाइप, साप्ताहिक बाजार, मस्जिद चौक होते हुए यह रैली अंबेडकर चौक शॉपिंग सेंटर वापस पहुंचेगी। इसमें स्थानीय नागरिक, कॉलेज, स्कूल के विद्यार्थी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि निर्धारित क्षेत्र में दौड़ते हुए कचरा बिनने का कार्य में श्रमदान करेंगे। इससे सफाई कर्मचारियों के कार्य में सहभागिता का संदेश दिया जाएगा। प्रेरणा सम्मान समारोह का कार्यक्रम शॉपिंग सेंटर स्थित अंबेडकर चौक पर सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा। कार्यक्रम में सभी जनप्रतिनिधियों, आम नागरिकों, स्कूली विद्यार्थियों व अन्य लोगों से उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।