दो दिवसीय विज्ञान संस्थान द्वारा ग्रामीण किसानों को जैविक खेती के लिए कर रहे प्रेरित
सारनी। दो दिवसीय विज्ञान संस्थान द्वारा आदिवासियों युवाओं को जैविक खेती के लिए प्रेरित करते हुए भाजपा ग्रामीण मंडल मोहन मोरे ने उद्बोधन में बताया कि हमें पूर्वजों की तरह जैविक खेती करनी चाहिए जिस से कम लागत से एवं हमारा खान-पान अच्छा हो सके मुख्य मुख्य वक्ता के रूप में रामकिशोर का हार एवं ग्राम पंचायत के सरपंच श्यामू उईके प्रेम शंकर का हार सुरेंद्र नरे ललित यादव इन सभी वक्त आने किसान युवाओं को संबोधित किया ग्रामीण जन उपस्थित थेl
Advertisements
Advertisements