दीनानाथ राठौर की मृत्यु टीका लगने से नहीं
बैतुल:- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के. तिवारी ने बताया कि बगडोना निवासी बैंक ऑफ महाराष्ट्र में कार्यरत् बैंक केशियर श्री दीनानाथ राठौर को सेंट्रल स्कूल सारणी में को-वैक्सीन के टीके का दूसरा डोज लगाया गया। श्री राठौर टीका लगवाने के बाद बैंक पहुंचे एवं उन्होंने बैंक में पूर्ण ऊर्जा के साथ कार्य भी किया। मृत्यु पूर्व के उनके लक्षण हार्ट अटैक होने के पाये गये। श्री राठौर पूर्व से ही कई दिनों से उच्च रक्तचाप से पीडि़त थे। श्री राठौर को 28 दिन पूर्व शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोड़ाडोंगरी में को-वैक्सीन के टीके का प्रथम डोज लगाया जा चुका था, यदि टीके के विपरीत परिणाम होते तो पूर्व में भी परिलक्षित होते।
डॉ. तिवारी ने आमजन से अपील की है कि कोविड टीकाकरण पूर्णत: सुरक्षित एवं असरकारी है। इस प्रकार की भ्रामक जानकारियों से भ्रमित न हों। कोविड टीकाकरण कोरोना बीमारी से बचाव का सुरक्षित तरीका है। अत: कोरोना का टीकाकरण अवश्य करायें।