दिव्यांगों एवं वरिष्ठजनों हेतु परीक्षण शिविर 27 से 29 सितंबर तक
बैतूल। जिले की जनपद पंचायत भैंसदेही, मुलताई एवं बैतूल में दिव्यांग जनों एवं वरिष्ठजनों हेतु परीक्षण शिविरों का आयोजन 27 सितंबर से 29 सितंबर तक किया जाएगा।
उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन श्री संजीव श्रीवास्तव से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत भैंसदेही में 27 सितंबर को परीक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में जनपद पंचायत भीमपुर, आठनेर, नगर पालिका आठनेर एवं भैंसदेही क्षेत्र के दिव्यांग जन एवं वरिष्ठजन अपना परीक्षण करा सकेंगे।
इसी तरह जनपद पंचायत मुलताई में 28 सितंबर को परीक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें जनपद पंचायत आमला, प्रभातपट्टन एवं नगर पालिका मुलताई एवं आमला क्षेत्र के दिव्यांग जन एवं वरिष्ठजन अपना परीक्षण करा सकेंगे।
जनपद पंचायत बैतूल में 29 सितंबर को परीक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में जनपद पंचायत शाहपुर, घोड़ाडोंगरी, चिचोली एवं नगर पालिका बैतूल, सारनी, चिचोली एवं बैतूल बाजार क्षेत्र के दिव्यांग जन एवं वरिष्ठजन अपना परीक्षण करा सकेंगे।
श्री श्रीवास्तव ने बताया कि शिविर में सीएससी के माध्यम से ऑनलाइन किए गए एवं शिविर में सीधे उपस्थित होने वाले हितग्राहियों का पंजीयन एवं चिन्हांकन परीक्षण किया जाएगा। शिविर में जिला चिकित्सालय की टीम भी उपस्थित रहेगी। परीक्षण उपरांत चिन्हित हितग्राही को दूसरे चरण में उपकरणों का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा। जिसमें दिव्यांगजन हेतु सहायक उपकरण एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना अंतर्गत वरिष्ठजनों को कृत्रिम दांत, नजर पावर के चश्मे, ट्रायपॉड, टेट्रापॉड, व्हीलचेयर, वॉकिंग चेयर, एल्बो बैशाखी, वॉकर, श्रवण यंत्र, चेयर स्टूल कमोड सहित सिलिकॉन फोम, तकिया, नी ब्रेस, स्पाइनल सपोर्ट, सरवाइल कॉलर, लम्बोसैकल बेल्ट, रोलेटर ब्रेक सहित छड़ी सीट, फुट केयर किट इत्यादि प्रदाय की जाएगी।