दशहरे पर्व के अवसर पर रामरख्यानी स्टेडियम में रावण दहन का आयोजन किया जाएगा।

RAKESH SONI

दशहरे पर्व के अवसर पर रामरख्यानी स्टेडियम में रावण दहन का आयोजन किया जाएगा।

 

 

सारनी । प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दशहरा पर्व के अवसर पर सतपुडा सांस्कृतिक उत्सव समिति, म.प्र.पा.ज.कं.लि. सारनी के तत्वावधान में रामरख्यानी स्टेडियम में रावण दहन का आयोजन किया जाएंगा। रावण दहन एवं दशहरा आयोजन समिति के प्रभारी श्री डी.डी. देशमुख ने बताया कि सतपुडा सांस्कृति उत्सव समिति, म.प्र.पा.ज.कं.लि, सारनी द्वारा 15 अक्टूबर को नगर के रामरख्यानी स्टेडियम में रात 08:00 बजे से आतिशबाजी कार्यक्रम होगा। इसके पश्चात 51 फीट उंचा रावण का दहन किया जाएंगा। रावण निर्माण में समिति के सदस्य श्री डी.डी. माथनकर, विजय डोंगरे, नट्टू रतनलाल, ए. एन सिंग सहित अन्य लोग शामिल है। समिति ने रावण उत्सव कार्यक्रम में शामिल होने वाले आम नागरिकों से अपील की है कि वैश्विक महामारी कोविड- 19 को मद्देनजर रखते हुये शासन की गाईडलाइन का पालन करते हुये रावण दहन कार्यक्रम स्थल पर मास्क पहने और एक-दूसरे से उचित दूरी बनाये रखे ।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!