तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार आन्दोलन स्थगित।
सारनी। मध्य प्रदेश यूनाइटेड फोरम फार एमपलाइज एंड इंजीनियर्स के प्रांतीय संयोजक वी के एस परिहार ने बताया कि फोरम का कार्य बहिष्कार आन्दोलन स्थगित ऊर्जा मंत्री के आव्हान पर किया गया है । विद्युत कार्मिकों के लिए आज ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर की उपस्थिति में 18 सूत्रीय मांगों पर सहमति बनी है । मध्यप्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने एक महीने के अंदर समस्त मांगों के निराकरण हेतु समुचित कार्यवाही हेतु आश्वस्त किया है । यूनाइटेड फोरम लगातार विद्युत कर्मचारी अधिकारीयो की 18 सूत्रीय मांगो पर सरकार से समाधान के प्रयास करता रहा ।मध्यप्रदेश यूनाइटेड फोरम के संयोजक वी के एस परिहार लगातार इसके लिए प्रांतीय दोरा कर जन जागृति का कार्य करते रहे जिसके कारण फोरम के घटक संगठनों ने सामुहिक लड़ाई लड़ी । संगठित होकर फोरम ने सफलता प्राप्त की । फोरम के संयोजक वी के एस परिहार ने बताया कि यदि 1 महीने के अंदर मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं हुए, तो पुनः हम अपनी पूरी शक्ति के साथ खड़े होकर आन्दोलन करेंगे । ऊर्जा मंत्री के साथ भोपाल में सपन्न हुई बैठक में 20 पदाधिकारी उपस्थित रहे । आठ सदस्यों की समिति जिसमें वी के एस परिहार, एल के दुबे ग्वालियर, नीलाभ श्रीवास्तव जबलपुर, संजीव सिंह मध्य क्षेत्र, मनोज भार्गव, अरूण ठाकुर जबलपुर,श्लोक श्रीवास्तव भोपाल , प्रदीप द्विवेदी इंदोर रहेंगे जो ऊर्जा विभाग के साथ चर्चा करेंगे । सारनीे एरिया के संयोजक कुंदन सिंह राजपूत ओर प्रचार सचिव अंबादास सूने ने बताया कि फोरम के सहयोगी संगठन की शक्ति के कारण सरकार को आश्वासन देना पड़ा।