डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म दिवस ग्रामीण मंडल सारणी में मनाया गया।

RAKESH SONI

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म दिवस ग्रामीण मंडल सारणी में मनाया गया।                              

सारणी।दिनांक 6 जुलाई को भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल सारणी में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ 16 पंचायत के 46 बूथों में भाजपा ग्रामीण मंडल प्रभारी सुधा चंद्रा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मोहन मोरे के नेतृत्व में मनाया गया सर्वप्रथम सलैया पंचायत के बुथ में महामंत्री फूलचंद यादव की उपस्थिति में अतिथियों ने डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन किया ।इस अवसर पर मंडल प्रभारी सुधा चंद्रा ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी भारतीय जनता पार्टी के पित्र पुरुष कहे जाते हैं ,आजादी के बाद तात्कालिक कांग्रेस सरकार से कश्मीर को लेकर विवाद पर मंत्री पद छोड़कर वह पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के साथ मिलकर जनसंघ की स्थापना की जनसंघ आगे बढ़कर जनता पार्टी और सन 1980 में 6 अप्रैल को विशाल भारतीय जनता पार्टी का रूप धारण कर लेती है इस प्रकार श्यामा प्रसाद मुखर्जी के एक विचार से आज विश्व की बड़ी पार्टी बन गई है। मंडल अध्यक्ष मोहन मोरे ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म दिवस भारतीय जनता पार्टी मंडल ग्रामीण मंडल सारणी में सभी 46 बूथों पर हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने कहा था कि एक देश में दो विधान 2 संविधान दो प्रधान नहीं चलेगा उन्हें की विचारों का अनुसरण करके भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार बनने पर आज हमने कश्मीर से धारा 370 हटा लिया है आज पूरा भारत एक है कश्मीर भी भारत का अभिन्न अंग बन गया यह विचार डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के थे ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मोहन मौर्य ने बताया कि सलैया पंचायत में फूलचंद यादव बागडोना पंचायत में परसु मर्सकोले , धशेड पंचायत में बल सिंह यादव ,लोनिया ,खैरबानी में केवल लाल यादव ,राजा राठौर , छूरी में दीपक पटेल ,सीता कामत में राकेश वर्मा ,विशलदेहि में रुपेश सनोतिया कोल गांव में ललित यादव ,शिवराज यादव, बाकुड़ में डॉ मनोज मंडल सराजू कुमरे मानू मसकोले जामखोदर पंचायत में शिवराम बैठे, शोभापुर पंचायत में गणेश उईके ,एवं छतरपुर पंचायत में दिलीप वरकड़े ,मुकेश वरकडे ,के नेतृत्व में ग्रामीण मंडल प्रभारी सुधा चंद्रा एवं मंडल अध्यक्ष मोहन मोरे ने सभी 46 बूथों पर कार्यक्रम संपन्न किया ।इस अवसर पर मुख्य रूप से विनोदी वटके ,सरपंच योगेश यादव ,सुभाष यादव ,सुरेंद्र नरे ,महामंत्री राजू शीलू ,दिनेश यादव ,सहित सभी ग्रामीण जन अनेक कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!