डॉ योगेश पंडाग्रे ने विधायक निधि से कोरोना की रोकथाम एवं उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आमला के लिए एक्सरा मशीन एवं ऑक्सीजन कंसट्रेशन मशीन कि दी सौगात
सारनी।आमला सारणी के लोकप्रिय विधायक_डॉ_योगेश_पंडाग्रे जी का वैश्विक महामारी करोना के दिन प्रतिदिन बढ़ते संक्रमण के बीच कोविड-19 महामारी के उपचार के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण चिकित्सकीय उपकरणों एवं मानव जीवन के लिए अति आवश्यक प्राणवायु ऑक्सीजन की
“सतत आपूर्ति ” के महत्व को चिकित्सक होने के नाते भलीभांति जानने वाले हमारे जनप्रतिनिधि आदरणीय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे द्वारा अपनी #विधायक_निधि से #सामुदायिक_स्वास्थ्य_केंद्र_आमला द्वारा संचालित कोविड केयर सेंटर के लिए 100MA क्षमता वाली portable x ray machine के क्रय हेतु ₹500000 रुपए एवं कोविड केयर सेंटर में सतत ऑक्सीजन सप्लाई हेतु 10 लीटर क्षमता के 6 oxygen concentration machine के क्रय हेतु ₹540000 रुपये कुल राशि 11.4 लाख रुपये स्वीकृति किये। एव यथाशीघ्र इन सभी चिकित्सकीय उपकरणों की खरीदी “फास्ट ट्रेक आधार पर ” ‘करने को सुनिश्चित’ किया ताकि यथाशीघ्र वैश्विक महामारी से हम लड़ने को तैयार रहें